shefali jariwala death लोकप्रिय अभिनेत्री शेफाली जरीवाला अचानक मौत

Image
 लोकप्रिय अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का 42 वर्ष की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। कार्डियक अरेस्ट में अचानक दिल की धड़कनें रुक जाती हैं जिससे मरीज बेहोश हो सकता है। बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की 42 साल की उम्र में मौत हो गई है। शेफाली के सीने में बीती देर रात दर्द उठा और उनके पति पराग त्यागी उन्हें अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टर्स ने शेफाली को मृत घोषित कर दिया है। शुरुआती तौर पर बताया गया कि हार्ट अटैक के कारण शेफाली की मौत हुई है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। हालांकि शेफाली के परिजनों ने खुलासा किया है कि वे हार्ट समेत दूसरी बीमारियों से जूझ रही थीं।  shefali jariwala husband name = पराग त्यागी 

Success सफलता

Success सफलता

सफलता का मतलब है, महत्वपूर्णता, इज़्ज़त पाना, सम्मान पाना, प्रसंशा का पात्र बनना और लोगो बीच खुद को एक बेहतर इंसान के रूप में महसूस करना। सफलता का मतलब है आत्म-सम्मान, जिंदगी का असली सुख और जीवन में संतुष्टि, अपने परिवार, रिस्तेदार, पड़ोसी और ज्यादा से ज्यादा लोगों के लिए कुछ करने की क्षमता। खाशकर वे लोग जो आप के ऊपर निर्भर है।






लेकिन ऐसा भी नहीं है, कि सफलता को सिर्फ इन्हीं चीजों तक ही सीमित रखा गया हो, सफलता शब्द का क्षेत्र बड़ा ही व्यापक है इसे किसी भी एक कसौटी पर नहीं नापा जा सकता बल्कि इसका हमें विस्तृत विवरण देना पड़ेगा तो आइये अब हम और आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि आखिर क्या है सफलता की परिभाषा….?


  1. एक व्यापारी के लिये व्यापार में लाभ कमाना सफलता है।
  2. एक नेता के लिये चुनाव में बड़ी जीत मिलना सफलता है।
  3. एक छात्र के लिये परिक्षा में अच्छे नम्बरों से पास होना सफलता है।
  4. नौकरी करने वालों के लिये उनकी तरक्की सफलता है।
  5. एक खिलाड़ी के लिये लगातार जीत सफलता है।
  6. एक बच्चे के लिये अपनी जीद को मनवाना सफलता है।
  7. एक औरत के लिये घर में उसकी हुकुमत होना सफलता है।
  8. एक पेशेवर के लिये उसके ग्राहकों का बढ़ना सफलता है।
  9. एक गरीब के लिये अमीर बनना ही सफलता है।
  10. परिवार के मुखिया के लिये परिवार की खुशी ही सफलता है


दोस्तों, ऊपर की लाइनों में जिन बातों का जिक्र हुआ है, अगर गौर से देखा जाये तो वाकई में सफलता इन्ही के आसपास महसूस की जाती है लेकिन पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त क्योंकि सफलता की और भी बहुत सी परिभाषाएं हैं, जिन्हे हम नीचे की लाइनों में जानेंगे।

  1. मुल्य वान लक्ष्य की प्राप्ति सफलता है।
  2. जो हम चाहते हैं उसे पाना सफलता है।
  3. गिर के उठना और फिर चलना सफलता है।
  4. लगातार आगे बढ़ते रहना सफलता है।
  5. शुन्य से शिखर पर चढ़ना सफलता है।
  6. गरीब को रोटी मिल जाना सफलता है।
  7. प्रेमी के लिये प्रेमिका का स्वीकार पाना सफलता है।
  8. शराबी के लिए शाम के बोतल का जुगाड़ सफलता है।
  9. एक बेघर के लिए छप्पर की आड़ सफलता है।
  10. भूखे को चावल की माड़ सफलता है।
यह पोस्ट आप successmee2 वेब page पर पढ़ रहे है अगर आपको हमारा पोस्ट अच्छा लगता है तो आप page को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Aise vichar jo jindagi badal de - click here

Read more post




Comments

Popular posts from this blog

Perfect english speaking chapter-5 Gender

how to deal with angry customer गुसैल कस्टमर से कैसे डील करें

GMAIL ID KAISE BANAYE गूगल अकाउंट कैसे बनाये

Perfect english speaking chapter-4

Perfect english speaking chapter-1

Amlai view अमलाई दर्शन

Meri mohabbat aisi hai-❤️मेरी मोहब्बत ऐसी है❤️

Current Affairs In Hindi

Tense chart in english