shefali jariwala death लोकप्रिय अभिनेत्री शेफाली जरीवाला अचानक मौत

Image
 लोकप्रिय अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का 42 वर्ष की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। कार्डियक अरेस्ट में अचानक दिल की धड़कनें रुक जाती हैं जिससे मरीज बेहोश हो सकता है। बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की 42 साल की उम्र में मौत हो गई है। शेफाली के सीने में बीती देर रात दर्द उठा और उनके पति पराग त्यागी उन्हें अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टर्स ने शेफाली को मृत घोषित कर दिया है। शुरुआती तौर पर बताया गया कि हार्ट अटैक के कारण शेफाली की मौत हुई है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। हालांकि शेफाली के परिजनों ने खुलासा किया है कि वे हार्ट समेत दूसरी बीमारियों से जूझ रही थीं।  shefali jariwala husband name = पराग त्यागी 

Amlai view अमलाई दर्शन

 अमलाई दर्शन!


बड़े दिल वाला एक ख़ास शहर हैं बाबू जी


सुबह फज्र की अज़ान से होती हैं तो शाम सुहानी होती हैं दुर्गा मन्दिर के आरती से.नन्हीं आखों में बड़े बड़े सपने साकार करने की जिंदा देखना हो तो अमलाई स्टेडियम में हांकी ,फुटबाल खेलते बच्चों दिख जाएगा और उसी ग्राउंड की दीवारों में बैठे कुछ तंबाखू चूना रगड़ने वाले भी है और बिना मांगे आपकी तरफ़ बढ़ाना भी अपनेपन का नशा बिना तंबाखू खाए ही छाने लगता है इनसे इतर एक तबका ऐसा भी हैं जो अपने दोस्तो से तो राजश्री की पुड़िया तेज़ी से छिपा लेता है पर किसी नए को ले बाबा खाएगा? पूछने में देर नहीं करते।





जहां मग्गू भईया के दुकान के लाज़वाब समोसा हैं तो वही मनोज पाण्डेय  दारोगा भईया के दुकान की सिगरेट फिल्मी अंदाज में जलाते हुई धुएं से विश्व का मानचित्र बना देने वालो की भी कतई कमी नही यहां अशरफी अशरफ़ी वेल्डिग जक्शन  में बने खूबसूरत लोहे के गेट खिड़की भी और यही Ajeet Gupta  अभय कैटर्स भी है यहां Saif Rizvi की BMW बाइक का तेज़ हॉर्न भी है तो नौकरी से रिटायर हुए अंकलो की सायकल में लगी मन मोह लेने वाली गंटी भी है


यहां सबएरिया स्कूल के 26 जनवरी और 15 अगस्त में राष्ट्रगान की धुन पर बजने वाला बैड से लेकर CISF कैप में ध्वजारोहण में शानदार सैल्यूट सब कुछ बेहतरीन है यहां। कही रंजिता दफाई में बिहार बसा हैं तो कहीं गोरखपुर की भी खुशबू हैं यही रीवा के दादू भी है तो यही इलाहाबादी साधू भी है एक तरफ़ Manish Chauhan मिडिल स्कूल में शाम को कराटे क्लास तो बगल में अतिरेक भवन में धारदार बैटमिंटन स्नैच शॉट भी देख सकते हैं 


मोहाड़ा के गणेश उत्सव में सप्तमी के दिन ताज़खान के हाथ की बनी खीर का भंडारा हो या मोहर्रम में गोपाल चाचा द्वारा बनाया गया शाकाहारी खिचड़ा सब में अमलाई अपने प्यार की मलाई मार ही देता है ऐ भाई भाई सुन सुन यही अमलाई में  Vsclasses Amlai  भी हैं अगर UPSC PSC SSC के सपने के पूरा करने में जूझ रहे स्टूडेंट भी हैं  और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना हो तो अमलाई में स्वागत है 


Nyamuddin Ali  चौक अब्बा की दुकान पे सलाम से शुरू होता है और भाऊ के हरिओम से ख़त्म। बात गौरी अंकल के पान से शुरू लालू भईया की चाय की प्याली से होते हुए Kailash Gotiya अंकल की गाली पे खत्म होना फिक्स है। परफेक्ट काम लिए  के परफेक्ट मोबाइल शाप भी है  वही सामने अजय मोबाइल Sanju Baba  हां हां (संजू बाबा) नाम तो सुना ही होगा है। बस कुछ दूर आगे बढ़ो और गुरुनानक स्वीट्स में मुंह मीठा करो।घर के शगुन को पूरा करने के लिए Sharda Kesharwani  शगुन स्टोर भी है। जीवन जीने के लिए जीवन बर्तन भी हैं। राज कंप्यूटर वकाइए राज करता है ज्ञान हार्डवेयर में ज्ञान छोड़कर सब कुछ मिलता है।


पंकज मेडिकल में अखिलेश पिंटू सिहं  दादा का कहना की बीना डाक्टर को दिखाए दावा मत लो हमदर्दी का सुबूत हैं कंटू भईया की इडली डोसा में दक्षिण भारतीय स्वाद चखाना अलग ही मंजे का अनुभव है अमालाई में राजू दी ग्रेट चच्चा की वजनदार कानपुरी लहेजा से लेकर Pawan Kumar Chini  चीनी भईया का अंदाज़ सबकुछ एकदम निराला है 


चैराहे में कोने में खड़े होकर पंचायत चुनावों से लेकर राष्ट्रपति चुनाव तक का फैसला करने में देरी नहीं करती अमलाई। यहां सियासी दाव पेच तो भरपूर है पर रिश्तों में सियासत नहीं होती यहां।


क्योंकि बड़े दिल वाला एक ख़ास शहर हैं बाबू जी


(मुस्ताक अंसारी)

Comments

Popular posts from this blog

Perfect english speaking chapter-5 Gender

how to deal with angry customer गुसैल कस्टमर से कैसे डील करें

GMAIL ID KAISE BANAYE गूगल अकाउंट कैसे बनाये

Perfect english speaking chapter-4

Perfect english speaking chapter-1

Meri mohabbat aisi hai-❤️मेरी मोहब्बत ऐसी है❤️

Current Affairs In Hindi

Tense chart in english