Skip to main content

shefali jariwala death लोकप्रिय अभिनेत्री शेफाली जरीवाला अचानक मौत

Image
 लोकप्रिय अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का 42 वर्ष की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। कार्डियक अरेस्ट में अचानक दिल की धड़कनें रुक जाती हैं जिससे मरीज बेहोश हो सकता है। बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की 42 साल की उम्र में मौत हो गई है। शेफाली के सीने में बीती देर रात दर्द उठा और उनके पति पराग त्यागी उन्हें अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टर्स ने शेफाली को मृत घोषित कर दिया है। शुरुआती तौर पर बताया गया कि हार्ट अटैक के कारण शेफाली की मौत हुई है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। हालांकि शेफाली के परिजनों ने खुलासा किया है कि वे हार्ट समेत दूसरी बीमारियों से जूझ रही थीं।  shefali jariwala husband name = पराग त्यागी 

GMAIL ID KAISE BANAYE गूगल अकाउंट कैसे बनाये

 GMAIL ID KAISE BANAYE गूगल अकाउंट कैसे बनाये

Gmail ID Kaise Banaye (Create Email Account) - दोस्तों अगर आप भी Smartphone या Computer की Field में नए हैं, तो आपने Gmail Account के बार में जरुर सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि नई जीमेल अकाउंट कैसे बनाये, अगर नहीं जानते हैं तो इस लेख में यही बताने वाले हैं कि हम अपने Mobile या Computer में Gmail अकाउंट कैसे बनाया जाता है.

और Gmail ID कैसे बनाते हैं साथ ही Email कैसे भेजते हैं पूरी जानकारी हिंदी में और पूरी प्रक्रिया को निचे विस्तार से समझाया गया है. इससे आप अपनी जीमेल आईडी बनाना सिख जायेंगे. g


o

ogleEmail ID कैसे बनाते हैं - वैसे तो आप Email ID किसी दूसरी साईट जैसे Yahoo.com, Outlook.com और Mail.com से भी बना सकते हैं. लेकिन उनके मुकाबले Gmail में ज्यादा फीचर और सुविधाएं मिलती हैं. कुछ लोग अपने किसी रिश्तेदार से एक बार Gmail Id बनवा लेते हैं लेकिन अगर उन्हें फिर दूसरा बनवाना हो तो और कोई बनाने वाला न हो तो दिक्कत हो सकती है.

इसीलिए यह जानना जरुरी है की Gmail ID कैसे बनाये. तो चलिए जान लेते हैं की नई जीमेल अकाउंट कैसे बनाये.


Gmail ID कैसे बनाते हैं (क्रिएट जीमेल अकाउंट)

1. सबसे पहले अपने Mobile या Computer के Browser में जाइए.

2. अब उसमे सर्च करना है 'Gmail' और पहले रिजल्ट पर क्लिक करना है. जिससे यह पेज खुलेगा.

3. अब Create Account पर क्लिक करें, फिर For myself सेलेक्ट करें. 


4. अब एक नया पेज खुलेगा उसमे सबसे पहले अपना First name और Last name डालें.

5. इसके बाद कोई भी एक Username बनाना है.(याद रखें वह Username कोई और न इस्तेमाल कर रहा हो, अगर कोई और उस Username को इस्तेमाल कर रहा है तो निचे कुछ दुसरे Username के विकल्प आ जायेंगे, उनमे से किसी एक को सेलेक्ट कर सकते हैं)


6. अब एक Password बनाए. (उस पासवर्ड में कुछ अंग्रेजी अक्षर(abc),कुछ चिन्ह (@#$%) तथा कुछ अंक(123) जरुर होने चाहिए) फिर Next पर क्लिक करें.

7. इसके बाद किसी एक Mobile Number से Verify कराना होगा, बॉक्स में नंबर डालें और Next पर क्लिक करें.

8.. अब आपके डाले गए Number पर (OTP) One Time Password आएगा उसे डाल कर Verify करें.

9.अब आपको अपना फ़ोन नंबर (बिना Number के बनाना चाहते हैं तो इसे खाली छोड़ दें), Recovery Email Address (अगर कोई और Email अकाउंट हो तो उसका ईमेल एड्रेस नहीं है तो खाली छोड़ दें), जन्मतिथि और जेंडर डालना है. फिर Next पर क्लिक करें.

10. इसके बाद Yes I'm in पर क्लिक करें.

11.अब Privacy and Terms खुलेगा उसमे I agree पर क्लिक करना है.

12. अब आपका Gmail अकाउंट खुल चुका है. यहाँ से Continue कर के अपने जीमेल अकाउंट का पासवर्ड, प्रोफाइल फोटो, नाम आदि बदल सकते हैं.

2. अब आपने Gmail ID तो बना लिया, लेकिन जब तक आप इसके आप्शन और फीचर को नहीं समझेंगे तब तक इसे यूज़ करने में परेशानी होगी. इसीलिए हम आगे बताने जा रहे हैं की इसे उपयोग, अब आपने Gmail ID तो बना लिया, लेकिन जब तक आप इसके आप्शन और फीचर को नहीं समझेंगे तब तक इसे यूज़ करने में परेशानी होगी. इसीलिए हम आगे बताने जा रहे हैं की इसे उपयोग, और आप्शन क्या क्या हैं.  आप्श


Email कैसे भेजें (How to send Email in Hindi)


Gmail Account बना लेने के बाद अब आप इसका उपयोग Email भेजने के लिए कर सकते हैं. काफी लोगों को यह नहीं पता रहता की Email कैसे भेजते हैं? तो चलिए इसे भी सीख लेते हैं. जीमेल आईडी बनाने के तुरंत बाद आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं.
किसी भी व्यक्ति को Email भेजने के लिए आपको सबसे पहले Compose पर क्लिक करना है, अब जो नयी विंडो Open हुई है, उसमे To में जिसको भेजना है उसका Email एड्रेस और Subject में जिस विषय पर भेजना चाहते है उसे लिखें.
अब निचे में जो कुछ भी सन्देश भेजना है उसे टाइप करें. यहाँ पर आप इमेज और दूसरी फाइलें भी अटैच कर सकते है. मेसेज टाइप होने के बाद और Send पर क्लिक करें. इससे आपका इमेल उस इन्सान तक पहुच जायेगा, वो भी कुछ ही सेकंड्स में




2. अगर किसी Mail में आपको कुछ खासियत नज़र आ रही है या वो आपके लिए Important है तो Mail में स्टार ⭐ को क्लिक कर के आप उसे यहाँ पर सेव कर सकते हैं. ऐसा करने से जब आप कुछ Emails को डिलीट कर रहे होंगे तो यह आपको याद दिलाएगा की इसे डिलीट नहीं करना है. Gmail के आप्शन
1. Inbox
आपके Gmail Account में Log in करने के बाद सबसे पहले आपको Inbox का ऑप्शन मिलेगा. Inbox में आपके सारे आये हुए मेल रहते हैं. नए आये मेल को आप इसी में देख सकते हैं. जब तक आप इन्हें खुद Delete नहीं कर देते तब तक वे सब वही सेव रहते हैं.

3. Sent Mail

Sent Mail में आपके सभी भेजे गए Emails होते हैं. अपने कभी भी किसी को भी Email भेजा होगा तो वो सारे ईमेल यहाँ सेव रहते हैं. अगर बाद में कभी आपको देखना होगा को मैने क्या Mail भेजा था? तो उसे आप यहाँ देख सकते हैं.

4. Drafts

कभी कभी हम Mail को कंपोज़ ,टाइप सब कर देते हैं लेकिन उसे Send नही करते हैं. ऐसे ही छोड़ देते हैं या अचानक Computer बंद हो जाता है, तो वो Mail यहाँ आ कर सेव हो जाता है. इसका फायदा यह है की आपने जहां पर उसे छोड़ा था वहीँ से शुरू कर सकते हैं.

5. All Mail

सभी भेजे गए और प्राप्त किये गए सभी मेल्स आपको यहाँ मिल जायेंगे. चाहे वो Primary के हों या Social के हों या Promotions के हो सभी मेल को आप यहाँ पर देख सकते हैं. यहीं से किसी भी Mail को Delete भी कर सकते हैं.

6. Search

अगर आपके पास बहुत सारे मेल हो गए हैं और आपको किसी इम्पोर्टेन्ट मेल को ढूंढने में दिक्कत हो रही है तो आप सर्च का सहारा ले सकते हैं. उस मेल से सम्बंधित कोई भी वर्ड सर्च करने से वह मेल आपको मिल जाएगा. 

7. Trash

जितने भी Mail आपने Delete किये हैं वो सभी यहाँ दिखेंगे. अगर आपने कोई Mail गलती से Delete कर दिया तो आप यहाँ आ कर उस Mail को Recover कर सकते हैं. लेकिन अगर यहाँ से भी अपने कोई मेल डिलीट कर दिया तो वो हमेशा के लिए डिलीट हो जायेगा. इसीलिए यहाँ से डिलीट करते समय एक बार सभी मेल के टाइटल को जरुर देखें.

8. Settings

अगर आप सेटिंग में कुछ बदलाव करना चाहते हैं या किसी अन्य Gmail Account को जोड़ना चाहते हैं तो यहाँ आकर कर सकते हैं. Settings में आने के बाद आप उसके इंटरफ़ेस को भी चेंज कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ - Facebook account kaise banaye

Gmail के उपयोग क्या है (Uses of Gmail in Hindi)

1) इसका सबसे बड़ा उपयोग अगर आपके पास Gmail ID है तो आप इस Free Mail सुविधा का लाभ कही भी, कभी भी उठा सकते है.

2) Play Store में लाग इन कर के किसी भी एप का इस्तेमाल कर सकते हैं तथा बुक्स और मूवीज भी देख सकते है.

3) जीमेल अकाउंट का उपयोग कर के आप Youtube में वीडियोस देख सकते हैं, साथ ही अगर एक Youtube चैनल बना कर तथा विडियो अपलोड करते है, और आपके Subscribers ज्यादा हो जाये हैं तो आप इससे पैसे भी कमा सकते हैं.

4) किसी भी Job Apply के लिए आपसे आपका मेल एड्रेस माँगा जाता है, ताकि उससे सम्बंधित सुचना आप तक तुरंत पहुचाया जा सके. आजकल तो जॉब अप्लाई के लिए जीमेल एड्रेस अनिवार्य हो गया हैइसलिए यह बहुत उपयोगी है.

5) अगर किसी इन्सान को आप अपना फ़ोन नंबर नहीं देना चाहते हैं तो उसकी जगह आप आपका जीमेल एड्रेस दे सकते हैं. इससे आपका नंबर उसके पास नहीं जायेगा और वो ईमेल भेजकर आपसे कांटेक्ट कर सकता है.

6) Gmail Account होने के बाद आप Google Meet का उपयोग कर सकते हैं और विडियो कांफ्रेंसिंग का लाभ उठा सकते हैं.


    अंतिम शब्द

    मुझे उम्मीद है की आपको हमारा यह लेख Gmail ID Kaise Banaye - How to Create New Gmail Account in Hindi अच्छे से समझ में आ गया होगा, और आप Gmail ID बनाना सीख गए होंगे. आपके मन में लेख से सम्बंधित कोई सवाल या कोई सुझाव है, तो आप हमें Comment में बता सकते हैं लेख पसंद आये तो सोशल साइट्स और दोस्त


    Read more post

    Shahdol mahindra - शहडोल महिंद्रा


    How to learn fast - ज्ल्दी कैसे सीखे


    Dirty politics - गंदी राजनीती


    Dilo pe raaj kaise kare -दिलो पे राज कैसे करें


    Comments

    Popular posts from this blog

    Perfect english speaking chapter-5 Gender

    how to deal with angry customer गुसैल कस्टमर से कैसे डील करें

    Perfect english speaking chapter-4

    Perfect english speaking chapter-1

    Amlai view अमलाई दर्शन

    Meri mohabbat aisi hai-❤️मेरी मोहब्बत ऐसी है❤️

    Current Affairs In Hindi

    Tense chart in english