Posts

Showing posts from February, 2021

shefali jariwala death लोकप्रिय अभिनेत्री शेफाली जरीवाला अचानक मौत

Image
 लोकप्रिय अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का 42 वर्ष की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। कार्डियक अरेस्ट में अचानक दिल की धड़कनें रुक जाती हैं जिससे मरीज बेहोश हो सकता है। बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की 42 साल की उम्र में मौत हो गई है। शेफाली के सीने में बीती देर रात दर्द उठा और उनके पति पराग त्यागी उन्हें अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टर्स ने शेफाली को मृत घोषित कर दिया है। शुरुआती तौर पर बताया गया कि हार्ट अटैक के कारण शेफाली की मौत हुई है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। हालांकि शेफाली के परिजनों ने खुलासा किया है कि वे हार्ट समेत दूसरी बीमारियों से जूझ रही थीं।  shefali jariwala husband name = पराग त्यागी 

तेजी से सीखे

Image
 हेलो दोस्त कैसे है आप लोग आशा करता hun की आप लोग ठीक होंगे अगर ठीक नही है तो मै भगवान से प्रथा करता हूं की भगवान आपको बहुत जल्दी ठीक कर दे तो आइये सीखते है की कैसे किसी भी कार्य को आसानी से सीखा जाता है और कैसे किसी भी कार्य को बहुत ही जल्दी किया जाता है किसी भी कार्य को सिखने के बहुत ही आसान से तरीके है  1 पहले ये जाने के आपको सीखना क्या है ! पहले अपना टारगेट सेट कीजिये क्युकी किसी कार्य को करने के लिए आपको आपका टारगेट पता होना चाहिए !  2 अब आते है दूसरे नंबर पे अब आपको टारगेट को छोटे छोटे टुकड़ो मे बाट दीजिये  3 अब उसमे से किसी एक टुकड़े पे काम करना सुरु कीजिये ! उसमे परफेक्ट हो जाये तो दूसरे टुकड़े को उठाइये फिर tisre फिर चौथे ऐसे करके पुरे टुकड़े को कम्प्लीट कर दीजिये !  4 काम करते समय फोकस रहे काम की इम्पोर्टेन्ट को समझें distract ना हो जब तक की काम कम्पलीट ना हो जाये काम करते समय इफेक्टिवनेस बनाये रहे सीरियस रहे ! इसको करने के लिए आपके पास फोकस माइंड मोटिवेशन और कंसिस्टेंट वर्क करते रहना होगा ! ज़ब तक की बिना देखे प्रैक्टिस व वर्क ना कर पाए बार बार रिपीट करके ...

आदत

Image
 हेलो दोस्तों मेरा नाम irfan आलम है मै बहुत दिनों से सक्सेस और अणसक्केस लोगो के बारे मे स्टडी कर रहा था जिसमे से यह निकल ले आया की सक्सेसफूल और ुणसक्केस लोगो मे मात्र उनकी हैबिट अर्थात उनकी आदत का ही असर रहता है जैसी की जो सक्सेस लोग होते है वो किसी भी काम करने से पहले उस काम की सारी जानकारी ले लेते है फिर उस काम का  प्लेन बनाते है फिर उसकाम को बड़ी ईमानदारी ke साथ करते है व उनकी सारी पकड़ परिस्थिति पे रहती है वे किसी काम को तब तक नही करते है जबतक उसका सही /galt😭 की जानकारी पूरी ना हो जाये  जबकि इसके विपरीत अनसक्सेस लोग की किसी भी काम की तैयारी नही होती है किसी काम को करने के लिए कोई योजना नहीं बनते व किसी काम को करने ke लिए वो सही गलत का निर्णय नहीं लेते है बस काम करते रहते है और ना ही कोई टारगेट लक्ष्य होता है चलिए अब जानते है सक्सेस पीपल की कुछ शानदार हैबिट  1 इनके पास टारगेट होता है ! क्या करना  है  2 टारगेट का डेड लाइन होता ! कितना करना है  3 टारगेट मैनेजमेंट डिटेल होता है ! कितनी आपकी क्षमता है जिससे आपको नुकसान ना हो फयदा ही हो ! 4 कमिटमेंट टू यो...