Posts

Showing posts from March, 2021

shefali jariwala death लोकप्रिय अभिनेत्री शेफाली जरीवाला अचानक मौत

Image
 लोकप्रिय अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का 42 वर्ष की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। कार्डियक अरेस्ट में अचानक दिल की धड़कनें रुक जाती हैं जिससे मरीज बेहोश हो सकता है। बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की 42 साल की उम्र में मौत हो गई है। शेफाली के सीने में बीती देर रात दर्द उठा और उनके पति पराग त्यागी उन्हें अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टर्स ने शेफाली को मृत घोषित कर दिया है। शुरुआती तौर पर बताया गया कि हार्ट अटैक के कारण शेफाली की मौत हुई है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। हालांकि शेफाली के परिजनों ने खुलासा किया है कि वे हार्ट समेत दूसरी बीमारियों से जूझ रही थीं।  shefali jariwala husband name = पराग त्यागी 

कर्ज मुक्त कैसे हो

Image
 कर्ज मुक्त होने का शानदार तरीका हेलो भाइयो मेरा नाम इरफ़ान है आज के समय मे लोग पैसे की अहमियत नही समझते पैसे को मैनेज करना नहीं आता दुसरो से पैसे उधर लेकर लोगो से छल करके जल्द से जल्द बड़ा आदमी बनाना चाहते है और जिंदगी के सफलता के रेस मे पीछे रह जाते है और कर्ज लेते लेते विवाद मे फ़स जाते है और साल भर की दोस्ती कोर्ट तक पहुँच जाती है कर्ज से मुक्त होने का फार्मूला बताने से पहले तो मै आपको ये बताना चाहूंगा की आप पहले तो कर्ज ले ही मत क्युकी कर्ज लेने से आपसी व्यवहार खत्म होता है लोग डिप्रेशन का शिकार हो जाते है तनाव बढ़ जाता है जिसकी वजह से गलत कदम उठा लेते है यहाँ तक की मरने पीटने खून खराबा तक की नौबत आ जाती है इसलिए आप कभी किसी से कर्ज ना ले जितना है उतने मे ख़ुश रहे पैसे को मैनेज करे खर्च कम करें पाए पाए जोड़े उस लायक बने ताकि किसी के सामने भीख माँगना ना पड़े आप देना बाला बने अपनी आदतों को ऐसा बनाये की आप कम खर्च मे अपना घर चला सके और मनी कलेक्ट करें ऐसे जगह इन्वेस्ट करें जहा आपका पैसा सेव भी रहे और थोड़ा बहुत इंटरेस्ट भी मिल जाये चलिए अब हम जानते है इन सभी जनकारियों के बाबाजूद अगर हम क...

नॉलेज

Image
  ज्ञान की बात decision making of thinking (secret never ever to share anyone) 1 हमेशा लक्ष्य के अंतिम रिजल्ट को ध्यान मे रख कर काम करना चाहिए 2 किसी की बातो का या जवाव का उत्तर 5सेकंड रूक कर सोच कर व सामने वाले की इंटेंशन को ध्यान मे रख कर देना चाहिए 3 लक्ष्य को ध्यान मे हमेशा रखना चाहिए और तब तक मेहनत करना चाहिए ज़ब तक पूरा ना हो 4 सफलता अपने दम पर पाना चाहिए किसी को लूट कर किसी को मारकर किसी को गिरा कर सफलता नहीं पाना चाहिए क्युकी इसका हिसाब अंत मे हो जाता है 5 जिस किसी ने आपके साथ बुरा किया हो या करने वाला हो उससे थोड़ी दुरी बना कर रखना चाहिए और थोड़ा सतर्क रहना चाहिए 6 हमेसा सब को सामन्य दो परतु तब तक ज़ब तक वो उसके लायक हो  लोगो को साथ मे लेकर चलो पर अपने लक्ष्य रड़नीति सपोर्ट नहीं बतना चाहिए लोगो को उनके फायदे, उसके लक्ष्य तक ले जाने मे उनकी मदद करना चाहिए परन्तु समने वाले से ये उम्मीद नहीं रखना चाहिए की वो बुरे वक़्त मे आपका साथ दे लोगो को उनकी मदद करे पर वो सारथी चाहिए  स्वार्थी नहीं! 8 स्मार्ट वर्क करना चाहिए जिसमे सबसे इम्पोर्टेन्ट आपका फिक्स आपका समय और परिस्थिति हो...

Love sayari-लव शायरी

Image
 नींद नहीं आती करवाटे बदलता हूं रात भर  खैर जाने दे मेरे जागने से तुझे क्या  Read more post Bahut hashin hai gav- बहुत हसीन है मेरा गांव Dil bekarar sahi udas nhi- दिल बेकरार सही उदास नहीं Bas baith jau aur tera mera hath ho- बस बैठ जाऊ और तेरा मेरा हाथ हो Yaade sameta kro, baate rhne diya karo-यादे समेटा करो बाते रहने दिया करो Jangle ka sukha darkat-जंगल का सूखा दरखत Kaas ki shimat jaati duriya-काश की सिमट जाती दूरिया E-rab kuchh aisa-ऐ रब कुछ ऐसा Addiction-लत Weakness of girls-लड़कियों की कमजोरी How to impress anyone ? -किसी को आसानी से इम्प्रेस कैसे करें ? Nothing is deferent in girls and boys-लड़के और लड़कियों मे किसी प्रकार का अंतर नहीं होता वसीकरण-vasikaran Nafrat ki es vasti me muskaan mar rha hai-नफरत की इस बस्ती मे मुस्कान मर रहा है Different of success and unsuccessful people-सफल और असफल लोगो मे अंतर How to become successful people-सफल इंसान कैसे बने 

मुशाफिर

Image
 तुझे से दूर क्या बताऊ मै कैसे हूं  तेरे शहर से लौटा एक-बे-आजम मुसाफिर हूं  काश तू बन जा मेहमा इक दिन मेरे घर मे  दिल को संभाले दर पे आँखे बिछाए हुए हूं  Irfan अगर तू नहीं आ सकता मेरे घर को  अपनी खुसबूए भेज मेरे इंतजार मे सरेराह हूं  महजबी न कोई हुस्न -ए -अय्याम -ए -दर्द टॉल्युन तेरे इश्क़ का जब जब मे पैरहन ओढ़ लेता हु  इज्तिरान -ए-मुजरिश मुसलसल इरफ़ान  इक बार तो ये दिल थामे कह दे मै तेरा हूं  ~इरफ़ान ❤