shefali jariwala death लोकप्रिय अभिनेत्री शेफाली जरीवाला अचानक मौत

Image
 लोकप्रिय अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का 42 वर्ष की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। कार्डियक अरेस्ट में अचानक दिल की धड़कनें रुक जाती हैं जिससे मरीज बेहोश हो सकता है। बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की 42 साल की उम्र में मौत हो गई है। शेफाली के सीने में बीती देर रात दर्द उठा और उनके पति पराग त्यागी उन्हें अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टर्स ने शेफाली को मृत घोषित कर दिया है। शुरुआती तौर पर बताया गया कि हार्ट अटैक के कारण शेफाली की मौत हुई है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। हालांकि शेफाली के परिजनों ने खुलासा किया है कि वे हार्ट समेत दूसरी बीमारियों से जूझ रही थीं।  shefali jariwala husband name = पराग त्यागी 

Kisi se bhi dosti kaise kare!people skill!किसी से भी दोस्ती कैसे करें

Hello दोस्तों,

मेरा नाम इरफ़ान है मै आशा करता हूँ की आप लोगो ठीक होंगे अगर आप लोगो ठीक नहीं है तो मै भगवान से प्रार्थना करता हूँ की वो आपको जल्द से जल्द ठीक कर दे

दोस्तों आज जिस टॉपिक पे बात करने वाले है उस टॉपिक का नाम है किसी से भी दोस्ती कैसे करे अगर आप जानना चाहते है की किसी से भी आसानी से दोस्ती कर ले और वो आपकी सारी बाते माने तो आप पहले स्वम के अंदर कुछ सुधार करें,



अब आप सोच रहे होंगे की खुद मे क्या बदलाव लाना है, और बदलाव क्यों लाना है तो चलिये मै बताता हूँ की आपको अपने अंदर क्या बदलाव लाना है और ये बदलाव आपके लिए क्यों जरूरी है

किसी से भी दोस्ती करने से पहले इन हैबिट का होना बहुत जरुरी है -

1 No Expectations -कुछ पाने की उम्मीद ना रखे 

कुछ पाने की उम्मीद ना रखे इसका मतलब ये नहीं है की आप को जो चाहिए उसके बारे मे सामने वाले को पता ही ना चलने दे उसे मालूम होना चाहिए की आप क्या चाहते है उसके दिमाग़ को उस हिसाब से तैयार करे ज़ब उसका mind आपके अनुसार तैयार हो जाए तब आप देखेंगे की आपको बिना मंगे सब मिलेगा!

2 don't believe anyone -किसी पे विश्वास मत करो

किसी पे विश्वास मत करो इसका मतलब ये नहीं है की बिलकुल भी विश्वास ना करो सामने वाले को जानो,समझो, देखो की उसकी वैलुए कितनी है कितना विश्वासनीय है कितना सह सकता है, कितना खा सकता है, कितना पचा सकता है उसे उतना ही खाने को दो जितना वो खा ले फेके ना पचा ले!
कहने का तत्पर यह है की किसी को उतना ही प्यार दो जितना सामने वाला उस प्यार के वो लायक हो और ये सब आपके दिमाग़ और अंडरस्टैंडिंग की काबिलियत पर काम करता है!

3 stop your anger and love only use your brain to other brain -गुस्सा, नफरत, बुरा बोलना, अपने अनुसार काम करवाना, बुराई करना छोड़ दो, अपने दिमाग़ से काम लो वस 

कभी भी गुस्सा प्यार नफरत चिल्लाना, अपने काम को करने के लिए मजबूर करवाना सब छोड़ दो बस तारीफ करो,ये मत सोचो की वो आपको याद करे बात करे कुछ मत करवाओ बस साथ मे रह कर उसको अपनी आदत लगवा दो बस मोबाइल की तरह चुप चाप काम करते रहो!

ये सभी क्वालिटी आपके अंदर होना चाहिए

अब जानते है की कैसे अपने अनुसार उसे काम पे पगवाए

1 program his mind- उसके दिमाग़ को अपने अनुसार तैयार करो

किसी भी इंसान के दिमाग़ को अपने अनुसार तैयार करने के लिए उसकी छोटी छोटी तरीफ करो, उसको वो बोलो जो आप चाहते हो, वो काम करो जो उससे करवाना हो, उसके दिल और दिमाग़ मे वो चीजे डालो जो उससे करवाना हो उसकी फीलिंग को बढ़ा दो, अपने टोन ऑफ़ वौइस् पे विशेष ध्यान दो,छोटी छोटी गलती पे शांत रहो उसको करने दो जो भी करना चाहे 
उसको आजाद छोड़ दो उसके अंदर आपके प्रति किसी प्रकार का डाउट ना हो बिलकुल बिंदास रहो!

2 Thoughts,body, mind and focus - सोचना, बॉडी, दिमाग़, और ध्यान को कण्ट्रोल करके रखो

अगर कोई मित्र है और वो बिजी है या आपसे बात ही नहीं करना चाहता है मिलना भी नहीं चाहता पर आप ज़ब उससे मिलते है या बात करते है तो उससे कभी या ना बोले की फ़ोन क्यों नहीं करते हो,ऐसा कुछ भी ना बोले जिससे उसे लगे की आप कमजोर हो जो उससे बात करने के लिए तङप रहे हो बस उससे डेली बात करो खुद से call करो, ज़ब भी मिले मिल लो पर कभी कमजोरी show मत करो!
अपने ऊपर कण्ट्रोल रखो की किसी का आपके लाइफ मे आने और चले जाने से आपको कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए

3 creat need, velue, love,- उसको सब तरफ से कमजोर कर दो

सभी तरफ से कमजोर करने का मतलब ये नहीं है की उसे किसी से बात करने ना दो, वो जो चाहे करे किसी के साथ जैसा भी संबध बनाना चाहे बनाये पर उसे डर होना चाहिए आपका आपको खोने का, आप खुद की कहानी बना कर बता सकते हो उसे बार बार खोने का अनुभाव कराओ,उसके thoughts पे काम करो ना की उसके बॉडी पे उसके mind पे काम करो ना की उसके बेहेवियर पे, उसके फीलिंग पे काम करो ना की उसके दिल पे

लास्ट
किसी भी काम को पूरा करने के लिए उस काम का एक तरीका होता है जिसे सिस्टम कहते है अगर आपको आपके object का सिस्टम पता है तो आप 100% जीत जाओगे








Comments

Popular posts from this blog

Perfect english speaking chapter-5 Gender

how to deal with angry customer गुसैल कस्टमर से कैसे डील करें

GMAIL ID KAISE BANAYE गूगल अकाउंट कैसे बनाये

Perfect english speaking chapter-4

Perfect english speaking chapter-1

Amlai view अमलाई दर्शन

Meri mohabbat aisi hai-❤️मेरी मोहब्बत ऐसी है❤️

Current Affairs In Hindi

Tense chart in english