shefali jariwala death लोकप्रिय अभिनेत्री शेफाली जरीवाला अचानक मौत

कहते हो दिल मे तुम ही रहते हो
सासो मे ख्यालो मे जज्बातो मे तुम ही रहते हो
ये छूठ बोलते बहुत अच्छा हो
वसाते किसी और को आपने दिल मे
और जिक्र हमारा करते हो
मेरा जिक्र मत किया करो
मेरा नाम मत लिया करो
अगर हम सांस है तुम्हारी
तो मेरे नाम का प्रचार मत किया करो
तुम्हे चाहकर अपनी चाहत बना लिए
तुम्हे ऊँगली देकर सर पर बैठा लिए
हमें मालूम ना था की तुम डरती बहुत हो
तेरी डर ने डरकर दिल. ही दुखा दिया
ये तेरे होठों पे क्या लिखूँ
तेरी मुस्कान ही काफ़ी है
यू तो रूठे हो हमसे.. और तुम क्या जानो
प्रेम के लिए अहसास ही काफ़ी है
चाहत बहुत है तो जताते क्यों नहीं हो
रूठे हम है तो मानते क्यों नहीं हो
मना डरते बहुत हो सबसे
ज़ब हमारी बात आती है तो बताते क्यों नहीं हो
देखो रूठ जाओ..तुम तो मना ले तुझे
सब गीले सिकवे भूल कर अपना ले तुझे
Comments
Post a Comment
Ia9207370@gmail.com