Posts

Showing posts from March, 2022

shefali jariwala death लोकप्रिय अभिनेत्री शेफाली जरीवाला अचानक मौत

Image
 लोकप्रिय अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का 42 वर्ष की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। कार्डियक अरेस्ट में अचानक दिल की धड़कनें रुक जाती हैं जिससे मरीज बेहोश हो सकता है। बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की 42 साल की उम्र में मौत हो गई है। शेफाली के सीने में बीती देर रात दर्द उठा और उनके पति पराग त्यागी उन्हें अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टर्स ने शेफाली को मृत घोषित कर दिया है। शुरुआती तौर पर बताया गया कि हार्ट अटैक के कारण शेफाली की मौत हुई है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। हालांकि शेफाली के परिजनों ने खुलासा किया है कि वे हार्ट समेत दूसरी बीमारियों से जूझ रही थीं।  shefali jariwala husband name = पराग त्यागी 

Mind programing /people skill/success mantra

Image
 Hello दोस्तों मेरा नाम इरफ़ान है मै ठीक हु और मै आशा करता हूँ की आप लोग भी ठीक होंगे अगर आप ठीक नहीं है तो मै आल्हा से दुआ मंगता हूँ की वो आपको जल्द से जल्द ठीक कर दे आज का जो टॉपिक है वो बहुत ही खास और आप के जीवन को बहुत ही शानदार और सफल बना देगा तो आज जानते है किसी भी इंसान के दिमाग़ पे कब्जा कैसे करे सफल कैसे हो दिमाग़ पर कब्जा कैसे करें 1 टारगेट तागेट का मतलब यह है की आप पाना क्या चाहते है और किसी के दिमाग़ का इस्तेमाल किस काम के लिए करना चाहते है अगर आप यह निर्णय ले लेते है तो आता है दूसरा चरण वो है 2 सिस्टम सिस्टम का मतलब यह की आप एक बार कॉपी या दिमाग़ मे  उसके रड़नीति को तैयार कर ले 3 याद करे अब आप टारगेट और सिस्टम को तैयार करने के बाद उस लक्ष्य और रणनीति को अच्छी तरह से याद कर ले सुबह 3 बार, रात मे तीन बार, और सब खाली रहे तो 3 बार याद करे फिर एक्शन ले 4 एक्शन काम. को करने से पहले समझे सिस्टम को याद करे और सिस्टम के नियम के अनुसार एक के बाद एक काम को करते हुए आगे बढ़ जाए.. Morning retual Night retual Action  Conversation skill Personality Sells Public speaking Love and f...