shefali jariwala death लोकप्रिय अभिनेत्री शेफाली जरीवाला अचानक मौत

हेलो
दोस्तों मेरा नाम इरफ़ान है आशा करता हूँ की आप ठीक होंगे अगर आप ठीक नहीं है तो मै अल्लाह से दुआ करूँगा की वो आपको जल्द से जल्द ठीक कर दे
जैसे की दोस्तों हम सब जानते ही है की लाइफ मे बहुत सी प्रॉब्लम है जो एक के बाद एक आता ही रहता है जिसकी जानकारी ना होने पे लोग अपने लक्ष्य से भटक जाते है और सफलता की रेस मे हार जाते है इसलिए दोस्तों हम चाहते है की आप अपने जीवन मे कभी असफल ना हो और हमेशा सफल रहे तो उस बात को ध्यान मे रखते हुए मै आपसे कुछ अनुभव शेयर करूंगा
तो चलिए दोस्तों जानते है की हमें किन बातो को याद रखना चाहिए
और लगतार उसे अपने जीवन मे याद रखना चाहिए
माता -पिता,भाई -बहन, दोस्त रिस्तेदार वा समाज मे जुड़े लोगो से प्यार से बात करना चाहिए, गुस्सा आने पे उन्हें डाटना, मरना-पिटना नहीं चाहिए, गलत शब्दो को बोलने से पहले 100 बार सोचना चाहिए पर हम इन सभी को भूलकर हम अपने सभी दोस्तों व रिश्तेदारों से किसी भी छोटी सी बात पे लड़कर रिश्ते ख़राब कर लेते है
इस समस्या को सुलझाने के लिए आपको कम्युनिकेशन स्किल के बारे मे थोड़ी सी जानकारी हम आपको देने जा रहे है
Communication
1 think to speak
किसी से बात करते समय आप अपने शब्दो को सोच विचार कर बोलना चाहिए, हमें कभी भी किसी व्यक्ति को बिना सोचे समझे अपने विचार व्यक्त नहीं करना चाहिए, जिससे यह होगा की आप जो भी बोलेंगे उसमे गलती होने की संभावना 80% कम हो जाएगा और आप गलती करने से बच जाएंगे
2 good listner
सुनने की आदत डाले,ज़्यदा से ज़्यदा लोगो की बातो को सुने,अपनी बातो को रखने के लिए हड़वाड़ाई मत इससे क्या होगा की वो आपसे ज़्यदा अपने बातो को रखने की कोसिस करेगा और रखेगा
3 understand first then understood
किसी को समझाने से पहले आप उस विचार या कन्वर्सेशन को अच्छे से समझ ले ताकि आपको अपनी बातो को रखने मे हास का समना ना करना पड़े और आप अपनी बातो को अच्छे से स्पष्टरूप से रख सके
4 remember your supportive conversion
5 don't angery
किसी पे गुस्सा ना करे उसकी बातो को समझने और अपनी बातो को बार बार समझाने की कोसिस करे गलत शब्दो को बोल कर किसी के दिल. को ना तोड़े और ना ही उसके ईगो को बढ़ाये, गलती करने पर भी समने वाले को सपोर्ट करे ताकि आपकी छवि उसके लिए अच्छी और स्पष्ट बना रहे
यह थे कन्वर्सेशन से रिलेटेड कुछ मेरे अनुभव अगर आपको अच्छा लगा हो तो प्लीज आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
दूसरी समस्या है काम को सही से ना कर पाना जैसे की सभी को पता होता है की हमें करना क्या है और हमारा लक्ष्य क्या है फिर भी कई सारे लोग इन सभी बातो को जानने के बाद भी अपने लक्ष्य को नहीं प्राप्त कर पाते है
Action
1 target
कोई भी काम. ज़ब हम करने जाते है और जो डिजायर हमारे मन मे उठता है उन सभी चीजों की जानकारी हमें होता है पर हम उस काम को लापरवाही से करके उस काम को खराब कर देते है और सही समय पे उस काम को नहीं कर पाते है
काम को ऐसे करने पे मिलेगी सफलता
1 remember your target/object system
जैसे सुबह उठना किसी का नियम यह होता की वो सुबह उठकर एक्सरसाइज,मैडिटेशन,कुकिंग और इन सभी को एक ऐसे सिक्वेन्स मे अर्जेस्ट करते है की वो एक सिस्टम के रूप मे फॉर्मेट हो जाता है किसी भी काम को एक नियम बनाए और उस नियम को बार बार रिपीट करके याद कर ले ज़ब भी वो काम आपके समने आएगा तो आप सबसे सफल इंसान की श्रेड़ी मे सबसे आगे होने
जैसे याद करने का तरीका, कुकिंग करने का तरीका, पेंटिंग करने का तरीका सभी चीजे जो भी आप करना चाहते है वो सब एक system है इसलिए आप कोई भी करे उससे पहले आप 3-6-9 बार आप उस काम के नियम को याद करे!
बार बार रिपीट करने से आपका दिमाग़ काम के अनुसार प्रोग्राम हो जायेगा और आप किसी भी काम को बहुत आसानी से पूरा कर लेंगे
अब आते है दुनिया कि सबसे बड़ी समस्या की ओर और वो है पीपल स्किल समाज मे अपनी इज्जत और लोगो के दिल मे हमेशा हमेसा के लिए जगह बनने का तरीका
People skill
1 respect
छोटा हो बड़ा हो उन्हें इज्जत दे,उन्हें लगना चाहिए की आप उनकी इज्जत करते है
2 love
उनसे प्यार से बात करे, गुस्सा क्रोध सब त्याग दे, उनके समने उनके रूप मे ढलने और उनके अनुसार बात करने की कोसिस करे
3 understand your group's of people mindset
एक एक व्यक्ति का माइंडसेट याद कर ले और उनसे उन्ही के अनुरूप अपनी बातो को रखे और बोले... इन कामो के लिए आपको हमेशा अपने आँख और दिमाग़ को पूरी तरह खोलकर रखना होगा
4 remember your groups of people system
अपने ग्रुप के प्रत्येक व्यक्ति के नियम को याद कर ले और उसके माइंड लेवल से ऊपर उठकर उन्हें ध्वस्त कर दे
5 knowledge
किसी भी काम मे परफेक्ट होने के लिए नॉलेज का होना बहुत ही ज़्यदा जरूरी होता है इसलिए किसी भी काम या व्यक्ति के बारे मे आपको जानकारी होना चाहिए ताकि समय रहते उनका इस्तेमाल किया जा सके
Comments
Post a Comment
Ia9207370@gmail.com