shefali jariwala death लोकप्रिय अभिनेत्री शेफाली जरीवाला अचानक मौत

Image
 लोकप्रिय अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का 42 वर्ष की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। कार्डियक अरेस्ट में अचानक दिल की धड़कनें रुक जाती हैं जिससे मरीज बेहोश हो सकता है। बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की 42 साल की उम्र में मौत हो गई है। शेफाली के सीने में बीती देर रात दर्द उठा और उनके पति पराग त्यागी उन्हें अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टर्स ने शेफाली को मृत घोषित कर दिया है। शुरुआती तौर पर बताया गया कि हार्ट अटैक के कारण शेफाली की मौत हुई है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। हालांकि शेफाली के परिजनों ने खुलासा किया है कि वे हार्ट समेत दूसरी बीमारियों से जूझ रही थीं।  shefali jariwala husband name = पराग त्यागी 

Dilo pe raj kaise kare दिलो पे राज कैसे करें

 Dilo pe raj kaise kare   

दिलो पे राज कैसे करें

 हेलो
दोस्तों मेरा नाम इरफ़ान है आशा करता हूँ कि आप ठीक होंगे अगर आप ठीक नहीं है तो मै भगवान सब प्रार्थना करूंगा कि वो आपको जल्द से जल्द ठीक कर दे

आज हम जिस टॉपिक पर बात करने वाले है उस टॉपिक का नाम है कैसे किसी के दिलो पे राज करें जैसे कि दोस्तों आज कल कि भाग दौड़ भरी दिनचर्या मे आप और हम सभी जगह जहा हमारा उठना बैठना होता है उस जगह पर रहने वाले सभी लोगो के दिलो मे राज करना चाहते है पर हम किसी ना किसी व्यक्ति से लड़ते झगते ही हमारा समय नस्ट हो जाता है

तो

चलिए जानते कि कैसे किसी भी जगह और इंसान के दिल मे अपनी जगह बना सकते है



1 शांत रहे ( keep silent )

हमेशा शांत रहे, कभी किसी के सामने अपने बात को ना रखे अपने काम पर ध्यान रखे, किसी से ज़्यदा बात ना करे

2 लोगो को हमला करने दे ( attack krne de )

जो भी व्यक्ति आपके ऊपर हमला कर रहा है या करने वाला है उसे हमला करने दे शांति के साथ उसे चुपचाप रह कर सुनते रहे कुछ भी ना बोले, शांत भाव से सुने

3 लोगो को बोलने दे, चुप रहे, अपनी बातो को ना बोले, ज़्यादा से ज्यादा  सुने

जो भी व्यक्ति जो बोल रहा है उसे सुने, बोलने दे, अपनी बातो को ना बोले, ज्यादा से ज्यादा उनकी बाते सुने क्या बोल रहे है या क्या बोलने बाले है



4 अपने बारे मे ना बोले सामने बाले के बारे मे पूछे या चुप रहे

सामने बाले के बारे मे पूछे, समने वाला व्यक्ति बोलना चाहता है तो सुने, अन्यथा उसे व्यर्थ उससे बहस ना करे चुप शांत होकर अपने काम पर लग जाए

5 काम कि बात करें

किसी से ज़ब भी बात करें तो काम कि बात करें अगर काम है तो व्यर्थ मे अपना समय बर्वाद ना करे

6 खुद के बारे मे बताये

अपने बारे मे अपने काम के बारे मे लोगो को बताये कि मै अच्छा इंसान हूँ मुझे अपने काम और गरीब असहाय बुजुर्गो कि सेवा करने कि आदत है मै नर्म दिल का अच्छा इंसान हूँ! अपनी छवि लोगो को बार बार बताये

सीखे राजनीति राजनीति कि जानकारी के लिए

  Click here -Dirty politics 

7 लोगो कि मदद करे, उनकी बात माने सामने वाले व्यक्ति से दोस्ती करें

कभी भी किसी भी व्यक्ति से दुश्मनी न करे हमेशा दोस्ती बनाये रखे दुश्मनी ना करे उनकी बातो, कामो, उनके दोस्तों मे रखो ताकि आपका मित्र भी आने वाले वक़्त मे आपका हम दर्द बना रहे

8 काम को, इंसान को, बातो को एक 1000 बार समझे

व्यक्ति को, काम को शांत भाव से बार बार समझे किसी पर विश्वास ना करे, काम को बेहतर से बेहतर तरिके से करने कि कोसिस करें


9 अपनी बातो मनवाने के लिए कारण का सहारा ले

अपनी बातो को मनवाने के लिए हमेशा बहाने रियल फैक्ट से अवगत करवाए ना कि छुटी बातो का सहारा ले ऐसी  घटना बताये कि लोगो को आपकी बातो पर पूरा भरोशा और विश्वास हो



10 गैहरी सास ले

किसी से बात करते समय सांस पर ध्यान रखकर खुद को कूल और ठंडा रखने कि कोसिस करें ताकि आप जल्द बाजी मे कोई गलत कदम ना उठाये

11 किसी कि बातो और बैहकावे मे मत आये

किसी के बैहकावे मे ना आये शांत रहे अपने दिल और दिमाग़ से सहारा ले किसी को ज़्यदा ना बोले और ना ही ज़्यदा बोलने दे अपने दिल कि सुने और दिमाग़ और विवेक से किसी भी समस्या का समधान करें

जीवन का रहस्य -सीक्रेट ऑफ़ लाइफ

👆


12 लोगो को अपने काम के अनुसार बोले काम करवाने के लिए साम दाम दंड भेद सभी नीति का पालन करें

अपने काम. को करवाने के लिए साम दाम दंड भेद सभी नीतियों का पालन करे जिसे जो चाहिए काम कि वैलुए के हिसाब से सामने बाले का इस्तेमाल करके अपना बना ले ताकि वो आपका काम आसानी से कर दे

13 तकतवर, बुद्धिमान, और ज्ञानी व्यक्ति से दोस्ती बनाये रखे दुश्मनी ना करें

किसी भी तकतवर बुद्धिमान और ज्ञानी व्यक्ति से ना उलझें उन्हें अपना दोस्त बनाये रखे उन्हें बोलने से चिलाने दे सभी कार्य करने दे परतु उनके भेदो को, ज्ञान को जानकर उनसे दूर हो जाये परतु उनसे दुश्मनी कल कलंतर तक ना करे, ऐसे इंसानों कि तारीफ मे मदद मे कमी ना करे

14 अपने से तकतवर इंसान से वहस ना करे, उनसे हाँ मे हाँ मिलाये, उनके सामने चुप रहे

अपने से शक्तिशाली व्यक्ति से बहस करने से बचे उनसे हा मे हाँ मिलाये उनकी कमजोरियो को जानकर उनकी कमजोरियो पर हल्की हल्की वार करवाए और समय का इंतजार करे कि कब पूरी तरह से हमला करना है और उनका समूल ना नाश हो जाये

15 तकतवर इंसान को निचा दिखाने कि कोशिश ना करे

अपने से तकतवर इंसान को निचा या कमजोर दिखाने कि कोसिस ना करे, क्यूंकि तकतवर इंसान आपको गिराने कि कोसिस करने लगेगा और आप पहले से तकतवर नहीं है तो आप ज्ल्दी हार जायेंगे इसलिए तकतवर इंसान के सामने अपनी शक्ति का प्रदर्शन ना करें

16 खुशी कि तलाश ना करे जो है उसमे खुश रहने कि आदत डाले, और 1 नए लक्ष्य का निर्माण करके उसे धीरे धीरे पाने कि कोसिस करे

बाहर कि किसी चीज को ज्ल्दी पाने कि कोसिस ना करें इससे यह होगा कि आप ज्ल्दी पाने कि लालच मे आसानी से गिर जाएंगे और आपको दुःख का अनुभव हो परतु धीरे धीरे ही सही आनंद के साथ किसी भी वस्तु को पाने कि लालसा आपको तकतवर बनाएगी  और आप हर चीज मे विजयी पाएंगे

Mahindra shahdol - शहडोल महिंद्रा के बारे मे जानने के लिए

Click here

Click here - how to control mind

Amlai view अमलाई दर्शन 










Comments

Popular posts from this blog

Perfect english speaking chapter-5 Gender

how to deal with angry customer गुसैल कस्टमर से कैसे डील करें

GMAIL ID KAISE BANAYE गूगल अकाउंट कैसे बनाये

Perfect english speaking chapter-4

Perfect english speaking chapter-1

Amlai view अमलाई दर्शन

Meri mohabbat aisi hai-❤️मेरी मोहब्बत ऐसी है❤️

Current Affairs In Hindi

Tense chart in english