Get your crush to like you अपने क्रश को कैसे इंप्रेस करें
जब हमें कोई पसंद आने लगता है, तो हम उनके आसपास रहने का प्रयास करते हैं, लेकिन चाहकर भी अपने दिल की बात उन तक पहुंचा नहीं पाते। किसी तरह आप ऐसा कर भी लें, लेकिन न में जवाब आपको निराश कर देता है।
इस बात में कोई दोराय नहीं है कि जब आपको कोई पसंद आने लगता है, तो आप उसके नजदीक रहना चाहते हैं, उनसे बात करना चाहते हैं। मगर ऐसा हमेशा मुमकिन नहीं हो पाता। वहीं जब किसी लड़की को कोई लड़का पसंद आ जाता है, तो वह उसे दीवानों की तरह चाहने लगती है, लेकिन दिल की बात पहुंचाने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है। कई बार आप चाहकर भी अपने उस क्रश को नहीं पा पाती हैं और दिल में अफसोस करती रहती हैं। हालांकि अगर आप कुछ लड़कों को इम्प्रेस करने के कुछ आसान से तरीकों पर नजर डाल लें, तो ऐसा कर पाने में बिल्कुल सफल हो सकती हैं।
दोस्ती करें
दुनिया में फ्रेंडशिप सबसे खूबसूरत रिश्ता होता है। जब दो लोगों के बीच दोस्ती होती है, तो उनमें एक बॉन्ड बनना शुरू हो जाता है। अगर आप चाहती हैं कि क्रश आपके जीवन में शामिल हो जाएं, तो इसके लिए आपको उनके दोस्तों के जरिए फ्रेंडशिप करनी चाहिए। जब आपके और क्रश के बीच पक्की दोस्ती होने लगती है, तो आपका रिश्ता भी गहरा बन जाता है। इस बात में कोई शक नहीं है कि दोस्तों के बीच कोई एक-दूसरे को जज नहीं करता है, साथ ही विश्वास भी सबसे ज्यादा होता है।
हॉबी
पता करें कि वो किस चीज को लेकर पैशनेट है: इसमें म्यूजिक, स्पोर्ट्स, बुक्स और हॉबी जैसी चीजें शामिल हैं। उन्हें क्या पसंद है, इसका पता लगाने से आपको उनके साथ में बातें करने का टॉपिक मिल जाएगा और शायद आप कोई ऐसा कॉमन इंट्रेस्ट भी पा सकते हैं, जिसे आप दोनों ही शेयर करते हैं।[२]
उदाहरण के लिए, हो सकता है कि वो नर्सिंग होम में वॉलंटियर करने का, गार्डनिंग और लकड़ी का काम करने का पैशन रखते हों।
उनसे उनके इंट्रेस्ट के बारे में पूछकर, उनके किसी फ्रेंड से पूछकर या फिर उनके सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल पर चेक करके, उनके उन इंट्रेस्ट्स के बारे में पता करने की कोशिश करें, जिन्हें लेकर वो पैशनेट हैं।
टाइम
उनके साथ में ज्यादा टाइम स्पेंड करें: आप किसी के साथ में जितना ज्यादा टाइम स्पेंड करते हैं, उनके आपकी ओर अट्रेक्ट होने के चांस भी उतने ही ज्यादा होते हैं। उनके साथ में ज्यादा से ज्यादा टाइम स्पेंड करने की कोशिश करें, फिर चाहे वो किसी बड़े ग्रुप के साथ में हो, बस कुछ ही फ्रेंड्स के साथ में हो या फिर अकेले।[५]
जब आप दोनों एक-दूसरे के साथ हों, तब मूवी जाना, फ्रेंड्स के साथ में पार्क में बातें करना या फिर लंच में बस एक-साथ बैठने जैसी अलग-अलग तरह की एक्टिविटी करने की कोशिश करें
बात
एक प्रारंभिक प्रभाव बनाने के बाद, बातचीत जारी रखना आवश्यक है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उनके ‘चेप’ हो जाएं। हर समय उन्हें टेक्स्ट या टाइम-बेटाइम कॉल करती रहें। अगर आपको उनका इंटरेस्ट खुद में बनाना और बनाए रखना है,तो एक सेफ गैप मेंटेन करें,वो भी ऐसा जो समझ में न आए।
Comments
Post a Comment
Ia9207370@gmail.com