Posts

Showing posts from May, 2023

shefali jariwala death लोकप्रिय अभिनेत्री शेफाली जरीवाला अचानक मौत

Image
 लोकप्रिय अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का 42 वर्ष की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। कार्डियक अरेस्ट में अचानक दिल की धड़कनें रुक जाती हैं जिससे मरीज बेहोश हो सकता है। बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की 42 साल की उम्र में मौत हो गई है। शेफाली के सीने में बीती देर रात दर्द उठा और उनके पति पराग त्यागी उन्हें अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टर्स ने शेफाली को मृत घोषित कर दिया है। शुरुआती तौर पर बताया गया कि हार्ट अटैक के कारण शेफाली की मौत हुई है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। हालांकि शेफाली के परिजनों ने खुलासा किया है कि वे हार्ट समेत दूसरी बीमारियों से जूझ रही थीं।  shefali jariwala husband name = पराग त्यागी 

How to control people - लोगो को वश्य मे कैसे करें

Image
Identity खुद कि एक पहचान बनाओ कि आप कौन हो, सामने वाले के मन मे देखते ही यह आना चाहिए कि आप इरफ़ान हो आप सिविल इंजीनियर हो बहुत पैसा है आपके पास और आप good लुकिंग हो आपके बात करने, बैठने और खुद को कैसा रखना वो बेहतरीन तरिके से लोगो के दिमाग़ मे होना चाहिए Friendship दोस्ती करने के लिए आप उसे देखे ज़ब वो आपको देखे तो आप एक बार देखो उसके बाद वहा से नौ दो ग्यारह हो जाओ, अपने लुक, अपने बात करने के तरीके से उसके दिमाग़ मे अपने प्रति एक अच्छा इमेज बनाओ ताकि वो आपको देखने कि कोशिश करे Family member उसके फॅमिली मेंबर मे एक पहचान बनाओ कि आप के द्वारा उनका काम बहुत जल्दी हो जाता है Retual एक retual सेट करो कि आप सुबह या साम को जायेंगे ताकि वो आपका वेट करे देखे पहचान बनाने कि कोशिश करे Velue आप अपनी एक इज्जत बनाये कि वो call करे तो आप उनसे अच्छे से बात करो, वो call करे तो call करो, आपके एक बार call करने पर वो call नहीं उठाये तो आप call ना करो उनके call का इंतजार करो  ज़ब तक वो call ना करे तो आप call ना करो Gussa गुस्से पर रखो कण्ट्रोल गुस्से पर जितना ज़्यदा हो सके उतना ज़्यदा कण्ट्रोल रखो उसे अपने ग...

How to control women - औरत को वश्य मे कैसे करें

Image
 हैलो दोस्तों मेरा नाम इरफ़ान है और आशा करता हूँ कि आप ठीक होंगे अगर आप ठीक नहीं है तो मै भगवान से प्रार्थना करता हूँ कि वो आपको जल्द से जल्द ठीक कर दे इधर उधर कि बात ना करते हुए आते है अपने टॉपिक पर कि कैसे वश्य मे करे Tip no 1 Make money हा दोस्तों money पैसे पहले तो आप इतना पैसा कमाओ कि जिसे आप इम्प्रेस करना चाहते है वो क्या उसके आस पास के सभी लोग इम्प्रेस हो जाए 😂😂कि लड़के मे बहुत दम है जो चाहता है वो करता है, जो चाहता है वो खरीदता है,खाता है और पहनता आपके पास इतना पैसा होना चाहिए जिससे उसे लगे कि वो सेफ है उसका जीवन मजे मे कटेगा पर हम तो काटने के लिए है 😂😂😂और उनका काट के चले जाएंगे 😂😂😂😂😂 One hour rule एक घंटा अपने हेल्थ और दिमाग़ पर दो शरीर और दिमाग़ तंदुरुस्त रहेगा तो लुक वाइज भी आप अमीर और हेंडसम दिखोगे कहने का मतलब ये है कि आपको पैसे कामने है ताकि आप सच मे पैसे बाले है और शरीर भी ऐसा दिखे कि पैसे के साथ साथ शरीर भी हेल्थी है जिसके पैसा है और दिखने मे भी अच्छा है जो खुद कि थोड़ी परवाह करता है  Communication skill अब आते है बात करने के तरीके मे झूठ बोलना चलवाजी करना...

Be king by irfan alam

Image
 हैलो दोस्तों मेरा नाम इरफ़ान है आशा करता हूँ कि आप ठीक होंगे अगर आप ठीक नहीं है तो मै भगवान से प्रार्थना करूंगा कि वो आपको जल्द से जल्द ठीक कर दे तो पोस्ट को मद्दे नजर रखते होये आज के टॉपिक पर आते है आज का हमारा टॉपिक है कि राजा कैसे बने राजा बनने के लिए क्या क्या करे 1 बिना सोचे कोई भी काम को ना करे मेरे दोस्तों ज़ब भी हम कोई काम करे उस काम को करने से पहले उस काम. के बारे मे सोच विचार कर ले ताकि आगे आने वाली सारी समस्या से दुर् रह सके और हमें आने वाली समस्या छू भी ना सके इसलिए किसी भी काम को करने से पहले हमें सोच विचार करना चाइये ! पहले सोचने के फायदे हमें पहले सोचने से आने वाली समस्या का डर नहीं रहता है आने वाली समस्या का निवारण हमारे पास पहले ही रहता है 2 गुस्सा, क्रोध,लालच, दूसरे के धन से ना करे खुद से करें और अपने अंदर लक्ष्य को पाने कि सकती पैदा करे जैसे कि दोस्तों हम दूसरे को देखते है तो लगता है कि उसके जैसी गाडी हमारे पास होती तो मै ये करता वो करता यहां घूमने जाता वहा घूमने जाता इतना धन होता तो गोवा जाता अमेरिया जाता बड़े बड़े सपने देखने लगते है पर इससे कोई फयदा नहीं होता है इ...

Skill.. Dark psychology

 ज़ब कोई बात नहीं करना चाहता 1 call, मेसेज, दिखना, मिलना और call उठाना बंद कर दो... किसी प्रकार का सम्बन्ध मत रखो उसे जो करना है करने दो उसके विपरीत 1 आप खुश रहो, खुद से प्यार करो,, काम करो, और दुनिया से अलग एक अपनी लाइफ को बेस्ट बनाओ उस व्यक्ति का call आये तो call मत उठाओ किसी प्रकार उससे सम्बन्ध मत रखो खुद को इतना बेहतर बनाओ कि. कोई भी आपसे बात करना मिलना पसंद करने लग जाए, लोगो को अट्रैक्ट करने का बेस्ट तरीका 1 सपने दिखाना, उसके मन का करना, और इस्तेमाल करना यही है जीवन का सार ज़ब याद आये तो इरफ़ान कि याद आये डिपेंड करो...