shefali jariwala death लोकप्रिय अभिनेत्री शेफाली जरीवाला अचानक मौत

Image
 लोकप्रिय अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का 42 वर्ष की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। कार्डियक अरेस्ट में अचानक दिल की धड़कनें रुक जाती हैं जिससे मरीज बेहोश हो सकता है। बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की 42 साल की उम्र में मौत हो गई है। शेफाली के सीने में बीती देर रात दर्द उठा और उनके पति पराग त्यागी उन्हें अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टर्स ने शेफाली को मृत घोषित कर दिया है। शुरुआती तौर पर बताया गया कि हार्ट अटैक के कारण शेफाली की मौत हुई है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। हालांकि शेफाली के परिजनों ने खुलासा किया है कि वे हार्ट समेत दूसरी बीमारियों से जूझ रही थीं।  shefali jariwala husband name = पराग त्यागी 

Irfan niti - इरफ़ान नीति

Irfan niti - इरफ़ान नीति

 

हेलो
दोस्तों मेरा नाम इरफ़ान है आशा करता हूँ कि आप ठीक होंगे अगर आप ठीक नहीं है तो मै भगवान से प्रार्थना करूंगा कि वो आपको जल्द से जल्द ठीक कर दे


इरफ़ान के द्वारा बताई हुई ऐसे कई बाते जो शत्रु और विरोधियों के सारे समूल को नाश करने कि क्षमता रखते है ऐसी नीतियाँ जो किसी भी ताकतवर, चालक और बुद्धिमान इंसान को खड़े खडे धरा सही कर दे

पहली नीति

तकतवर इंसान बुद्धिमान इंसान पॉवरफुल इंसान को कैसे अपना मित्र बनाये

1 इनसे बहस करने से बचे
2 इन्हे जो पसंद है वैसे ही शब्दो का प्रयोग करे
3 तकतवर इंसान कि चापलूसी करते रहे ताकि वो आपकी तरीफ करे
4 इनसे केवल अपनी मजबूरी बताये ना कि अपने तकत का प्रदर्शन करे
5 इनसे बात करते समय आपके अपने शब्दो मे, कमजोरी, हेल्पफुल्ल पर्सनालिटी, सहयोगी, जैसा व्यवहार करे!
6 इनके समने कोई भी गलत काम ना करे, ना ही कोई मिस्टेक दिखाए
7 इनकी कमजोरी का पता लगाए, इनसे बच कर रहे जितना दूर उतना ही अच्छा 

Summary

तकतवर इंसना को वही बोले जो उसे सुनना पसंद है, वही दिखाये जो इन्हे देखना पसंद है ऐसा काम दे जो इन्हे करना पसंद है सब इन्ही कि तरफ हो पर इनकी कमजोरी का पता लगाए 100 सुने और एक भी बार बोलना ना पड़े अपने ऊपर पूरी तरह से आश्रित कर ले कमजोरी का पता लगा कर पूरी तरह से बर्बाद कर दे

मेरे देश का नाम पोस्ट को पड़े - click here 

दूसरी नीति

कमजोर, बराबरी, और बेवकूफ लोगो को अपने साथ रखे

इन्हे लालच, पैसा, इज्जत, और इनकी तारीफ करके इन्हे अपने साथ रखे और अपना काम करवाते रहे इनकी मदद बिच मे करते रहे इनकी बातो को बहुत गौर से सुने और बार बार इन्हे उनका काम याद करके करवाते रहे ताकि वो आपके साथ बना रहे निस्वार्थ

तीसरी नीति

किसी के सामने अपनी बातो को रखने कि काला

सुन लीजिये पहले आप मेरी बात.... मेरी बात तो आप सुन ही नहीं रहे है.... मै अपनी बात कहे बिना नहीं जाऊंगा....ऐसे बातो को कहे.. ऐसे शब्दो का. प्रयोग करे और पूरी बात सामने वाले को समझा दे

अपनी बातो को समझाने के लिए उससे रिलेटेड कुछ ऐसे तथ कहे जिन्हे सुनकर उन्हें कुछ भरोषा हो

गंदी राजनीती सिखने के लिए - click here 

चौथी नीति

ना कहने कि काला

किसी को ना तुरंत और डायरेक्ट ना नहीं कहे पहले जिस काम को नहीं करना है उससे रिलेटेड कुछ विशेष कारण बातये फिर ना कहे
जैसे कि - सर मै आज नहीं आ पाउँगा क्युकी मेरे घर मे लजा है या मम्मी बीमार है जिस वजह से मै नहीं आ पाउँगा... जितना तर्क होगा उतना फैक्ट और कारण से समने वाले को रूवरू कराओ ज़्यदा से ज़्यदा कारण और फैक्ट देने कि कोसिस करो ताकि वो आपके काम को आसानी से समझ सके और काम पे लग जाए 

पाँचवी नीति

किसी से हां कैसे कहलावाये या काम करवाए

किसी काम. को करवाने के लिए पहले उस काम का करण बताये कि आप उस काम को करना क्यों नहीं चाहते है फिर उस काम. को सामने वाले को समझाये कि आप इस काम को करो मै ज़ब तक दूसरा काम कर लू

Important reason + work = yes

Reason बताना बहुत जरूरी होता है

छटवी नीति

खुद को संभाले रखने कि काला

फोकस एंड अवेयर योर थॉट्स, बॉडी एंड माइंड.... जिस चीज को करना है उस काम पे फोकस करो और अवेयर रहो और जिस काम को छोड़ना है उस काम पे अपना ध्यान मत ले जाओ जिस चीज को छॉना है उस चीज के बारे मे उटपटांग सोचो 

Humans - click here 

सातवीं नीति

लक्ष्य के पीछे अपना समय 6 दिन दो 7 वे दिन एन्जॉय करो 

लगातार 6 दिन तक आप अपने लक्ष्य को पूरा करो बाकी के एक दिन को. एन्जॉय करो

आठवीं नीति
लोगो से काम करवाने कि काला
लोगो के मन का करे, उनकी चापलूसी करें, ना बोले हल्का फुल्का काम करके 🥰उनके साथ प्रेम से बने रहे 

नववी नीति

धन, विश्वास, प्यार सभी चीजों को बढ़ाने कि काला 

हर क्षेत्र मे अपनी पकड़ अच्छी बनाये, हर जगह अच्छे से व्यवहार करें किसी से बातो के अनुसार ना रहे

दसवीं नीति
किसी से प्यार, दोस्ती, नफरत, गुस्सा, विश्वास,उम्मीद मत रखो

गयरवी नीति
धन, और नौलेज के पीछे भागो 

ज्ञान धन से कहीं अधिक उत्तम होता है। धन को कोई भी चुरा सकता है लेकिन ज्ञान को कोई चुरा नहीं सकता। यह बात कुटानी रोड स्थित अवधधाम मंदिर में बुधवार को भागवत कथा सुनाते हुए पंडित राधे राधे ने कही। उन्होंने कहा कि धन की रक्षा मानव को स्वयं करनी पड़ती है। ज्ञान स्वयं मानव की रक्षा करता है।

Humans - click here 


Read more post

Amlai view अमलाई दर्शन


Comments

Popular posts from this blog

Perfect english speaking chapter-5 Gender

how to deal with angry customer गुसैल कस्टमर से कैसे डील करें

GMAIL ID KAISE BANAYE गूगल अकाउंट कैसे बनाये

Perfect english speaking chapter-4

Perfect english speaking chapter-1

Amlai view अमलाई दर्शन

Meri mohabbat aisi hai-❤️मेरी मोहब्बत ऐसी है❤️

Current Affairs In Hindi

Tense chart in english