Posts

Showing posts from July, 2023

shefali jariwala death लोकप्रिय अभिनेत्री शेफाली जरीवाला अचानक मौत

Image
 लोकप्रिय अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का 42 वर्ष की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। कार्डियक अरेस्ट में अचानक दिल की धड़कनें रुक जाती हैं जिससे मरीज बेहोश हो सकता है। बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की 42 साल की उम्र में मौत हो गई है। शेफाली के सीने में बीती देर रात दर्द उठा और उनके पति पराग त्यागी उन्हें अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टर्स ने शेफाली को मृत घोषित कर दिया है। शुरुआती तौर पर बताया गया कि हार्ट अटैक के कारण शेफाली की मौत हुई है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। हालांकि शेफाली के परिजनों ने खुलासा किया है कि वे हार्ट समेत दूसरी बीमारियों से जूझ रही थीं।  shefali jariwala husband name = पराग त्यागी 

Shayri शायरी Successmee2

Image
 शायरी जिंदगी ❤️ किसी कि बर्बाद 💔करके शांत हो गए हम कुछ जीत गए 😝 कुछ हार गए हम  इतने गौर से देखा चिराग को जलता हुआ  मै इतने मुद्दतों के बाद जीता रहा मरता😭 हुआ  ज़ब अँधेरे मे देखा तो अंधेरा सा रहा ज़ब तुझे छू कर देखा तो दिखाई देना लगा  ज़ब भटकते - भटकते 😭 तेरी आँखों के किनारे तक पहुंचा और ज़ब बैठ कर देखा तो तेरी आँखों मे समुन्द्र सा रहा 😭   यु तकलीफ ना दे जिंदगी को अय ग़ालिब मौत सुकू है जिंदगी बिताने के लिए 

How to become great ? महान कैसे बने

Image
 How to become great ? महान कैसे बने Hello दोस्तों मेरा नाम इरफ़ान है आशा करता हूँ कि आप ठीक होंगे अगर आप ठीक नहीं है तो मै भगवान से प्रार्थना करता हूँ कि वो आपको जल्द से जल्द ठीक कर दे मै इरफ़ान आज आपको महान बनने और दुनिया पर राज़ करने के कुछ उपाय बताने जा रहा हु जो आपको हमेशा जीवन मे खुश रहने और लोगो का सही इस्तेमाल करने मे आपकी मदद करेगा तो चलिए दोस्तों जानते है कि कैसे लोगो का इस्तेमाल करे और कैसे मेहनत करके एक महान इंसान बने Successmee2 Men/women  Skill no 1 इंसान कि फितरत जानो know about people behavior  जिस इंसान को आप इस्तेमाल मे लेना चाहते है उसके स्वभाव को जाने कि वो कैसा इंसान है किन बातो पर हस्ता है और किन बातो पर बच्चो कि तरह रोने लग जाता है शांत रहे, हमेशा चुप रहने कि काला का इस्तेमाल करे किसी भी इंसान से ज्यादा बात ना करे ज़ब भी मिले प्यार से मिले अच्छे से बात करे और ज़्यदा से ज़्यदा अपना समय शांत रहकर लोगो से मित्रता करके चले क्रोध ना करे गुस्से को पूरी तरह से खत्म कर दे अंदर से गुस्सा अपने लक्ष्य को पाने के लिए बनाये रखे ! गुस्से मे सामने वाले कि बुराई ना करे, ...