shefali jariwala death लोकप्रिय अभिनेत्री शेफाली जरीवाला अचानक मौत

Image
 लोकप्रिय अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का 42 वर्ष की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। कार्डियक अरेस्ट में अचानक दिल की धड़कनें रुक जाती हैं जिससे मरीज बेहोश हो सकता है। बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की 42 साल की उम्र में मौत हो गई है। शेफाली के सीने में बीती देर रात दर्द उठा और उनके पति पराग त्यागी उन्हें अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टर्स ने शेफाली को मृत घोषित कर दिया है। शुरुआती तौर पर बताया गया कि हार्ट अटैक के कारण शेफाली की मौत हुई है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। हालांकि शेफाली के परिजनों ने खुलासा किया है कि वे हार्ट समेत दूसरी बीमारियों से जूझ रही थीं।  shefali jariwala husband name = पराग त्यागी 

समाचार सुनते ही कोंग्रेसी खुश । मनमोहन ने सोनिया के इसारे पर सारा इंतेजाम करवाया।Congressmen were happy after hearing the news. Manmohan got all the arrangements done at the behest of Sonia #successmee2

 जो आज हर जगह खुदाई पर र रोना कर रहे है वो जान ले खुदाई तो कांग्रेस भी करवाती थी


2013 में कोंग्रेसी साधु शोभन सरकार ने दावा किया की यहाँ खोदो 1000 टन सोना मिलेगा । शोभन ने एक सपना देखा जिसमें एक राजा ने उनसे खजाने की बात कही। ये कहा कि किले के खंडहर में एक हजार टन सोना दबा है।


समाचार सुनते ही कोंग्रेसी खुश । मनमोहन ने सोनिया के इसारे पर सारा इंतेजाम करवाया।


बात मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तक पहुंची तो हिस्सा के लिए कॉंग्रेस ने कहा तुम भी ले लो ।


फिर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी और डेयरी फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने साधु शोभन सरकार से मुलाकात की और दोनों ने करीब चालीस मिनट बंद कमरे में बातचीत की। शोभन सरकार ने खजाना मिलने की स्थिति में अधिकांश हिस्सा राज्य के विकास में खर्च करने की मांग उठाई ।


खुदाई के पहले साधु शोभन सरकार ने तड़के तीन बजे से ही पूजा अर्चना शुरू कर दी थी उसके बाद करीब 11 बजे एएसआई की टीम ने खुदाई का काम शुरू किया।


कोंग्रेसी साधु शोभन सरकार ने कानपुर, बिठूर, फतेहपुर में भी खजाना होने की सूचना दी है। शोभन सरकार ने सेना की मौजूदगी में खुदाई कराने का आग्रह किया है। दूसरी ओर खुदाई स्थल पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने पीएसी तैनात कर दी है। वहां मीडिया का भी भारी जमावड़ा लग गया।



कई दिन खुदाई हुई और सोचो क्या मिला ________ ???????????


2020 में शोभन सरकार का निधन हो गया ।


अब कॉंग्रेस को 1000 टन सोना तो नहीं मिला पर सरकार ने खुदाई के नाम पर ही करोड़ों बर्बाद कर दिये ऐसी थी कांग्रेस कि सरकार जो अफ़वा को सच्च मान देश बर्बाद करती थी

Comments

Popular posts from this blog

Perfect english speaking chapter-5 Gender

how to deal with angry customer गुसैल कस्टमर से कैसे डील करें

GMAIL ID KAISE BANAYE गूगल अकाउंट कैसे बनाये

Perfect english speaking chapter-4

Perfect english speaking chapter-1

Amlai view अमलाई दर्शन

Meri mohabbat aisi hai-❤️मेरी मोहब्बत ऐसी है❤️

Current Affairs In Hindi

Tense chart in english