shefali jariwala death लोकप्रिय अभिनेत्री शेफाली जरीवाला अचानक मौत

जो आज हर जगह खुदाई पर र रोना कर रहे है वो जान ले खुदाई तो कांग्रेस भी करवाती थी
2013 में कोंग्रेसी साधु शोभन सरकार ने दावा किया की यहाँ खोदो 1000 टन सोना मिलेगा । शोभन ने एक सपना देखा जिसमें एक राजा ने उनसे खजाने की बात कही। ये कहा कि किले के खंडहर में एक हजार टन सोना दबा है।
समाचार सुनते ही कोंग्रेसी खुश । मनमोहन ने सोनिया के इसारे पर सारा इंतेजाम करवाया।
बात मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तक पहुंची तो हिस्सा के लिए कॉंग्रेस ने कहा तुम भी ले लो ।
फिर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी और डेयरी फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने साधु शोभन सरकार से मुलाकात की और दोनों ने करीब चालीस मिनट बंद कमरे में बातचीत की। शोभन सरकार ने खजाना मिलने की स्थिति में अधिकांश हिस्सा राज्य के विकास में खर्च करने की मांग उठाई ।
खुदाई के पहले साधु शोभन सरकार ने तड़के तीन बजे से ही पूजा अर्चना शुरू कर दी थी उसके बाद करीब 11 बजे एएसआई की टीम ने खुदाई का काम शुरू किया।
कोंग्रेसी साधु शोभन सरकार ने कानपुर, बिठूर, फतेहपुर में भी खजाना होने की सूचना दी है। शोभन सरकार ने सेना की मौजूदगी में खुदाई कराने का आग्रह किया है। दूसरी ओर खुदाई स्थल पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने पीएसी तैनात कर दी है। वहां मीडिया का भी भारी जमावड़ा लग गया।
कई दिन खुदाई हुई और सोचो क्या मिला ________ ???????????
2020 में शोभन सरकार का निधन हो गया ।
अब कॉंग्रेस को 1000 टन सोना तो नहीं मिला पर सरकार ने खुदाई के नाम पर ही करोड़ों बर्बाद कर दिये ऐसी थी कांग्रेस कि सरकार जो अफ़वा को सच्च मान देश बर्बाद करती थी
Comments
Post a Comment
Ia9207370@gmail.com