shefali jariwala death लोकप्रिय अभिनेत्री शेफाली जरीवाला अचानक मौत

Image
 लोकप्रिय अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का 42 वर्ष की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। कार्डियक अरेस्ट में अचानक दिल की धड़कनें रुक जाती हैं जिससे मरीज बेहोश हो सकता है। बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की 42 साल की उम्र में मौत हो गई है। शेफाली के सीने में बीती देर रात दर्द उठा और उनके पति पराग त्यागी उन्हें अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टर्स ने शेफाली को मृत घोषित कर दिया है। शुरुआती तौर पर बताया गया कि हार्ट अटैक के कारण शेफाली की मौत हुई है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। हालांकि शेफाली के परिजनों ने खुलासा किया है कि वे हार्ट समेत दूसरी बीमारियों से जूझ रही थीं।  shefali jariwala husband name = पराग त्यागी 

दिल्ली के सीएम पर हो गया फैसला! न प्रवेश वर्मा न बांसुरी न मनोज तिवारी इस धाकड़ नेता के नाम पर मोदी-शाह की मुहरDecision taken on CM of Delhi! Neither Pravesh Verma, nor Bansuri, nor Manoj Tiwari, Modi-Shah's stamp on the name of this strong leader #successmee2

 दिल्ली के सीएम पर हो गया फैसला! न प्रवेश वर्मा न बांसुरी न मनोज तिवारी इस धाकड़ नेता के नाम पर मोदी-शाह की मुहर


दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं लेकिन सीएम कौन बनेगा यह अब तक तय नहीं हो पाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस और अमेरिका दौरे पर थे इस वजह से सीएम के नाम की घोषणा होने में देरी हुई।




उम्मीद जताई जा रही है कि 16 फरवरी तक बीजेपी नए सीएम के नाम का ऐलान कर दे। बताया जा रहा है कि भाजपा अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा को सीएम नहीं बनाएगी, बल्कि बीजेपी आलाकमान को कोई और व्यक्ति बतौर सीएम पसंद हैं।


ये बनेगा दिल्ली का सीएम


रोहिणी से विधायक विजेंद्र गुप्ता भाजपा के नए सीएम बन सकते हैं। अनुभवी विजेंद्र गुप्ता की दिल्ली की राजनीति पर अच्छी पकड़ है। उन्होंने तीसरी बार चुनाव जीता है तो भाजपा सीएम के रेस में शामिल हो गए हैं। गुप्ता दिल्ली विधासभा में नेता विपक्ष के तौर पर आम आदमी पार्टी के नीतियों के खिलाफ मुखर रहे हैं। तीन बार नगर निगम पार्षद रह चुके हैं तो दिल्ली के मसलों से भी भलीभांति परिचित हैं। 2015 में जब आम आदमी पार्टी की लहर में भाजपा के सिर्फ 3 विधायक जीते, उसमें विजेंद्र भी शामिल थे। दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष रहे हैं और भाजपा में बड़ा वैश्य चेहरा हैं। ऐसे में मोदी-शाह उनके ऊपर दांव खेल सकते हैं।


9 विधायकों का चुना गया नाम


भाजपा सूत्रों के मुताबिक नए सीएम 19 या 20 फरवरी को शपथ ले सकते हैं। कल हुई बैठक में 48 विधायकों में से 9 नाम चुने लगे हैं। इन्हीं 9 में से मुख्यमंत्री और मंत्री बनाए जाएंगे। बता दें कि 8 फरवरी को आये दिल्ली विधानसभा के रिजल्ट में भाजपा ने 48 सीटें जीतकर 27 साल बाद दिल्ली में वापसी की। आम आदमी पार्टी को 22 सीटें मिली जबकि पिछले दो विधानसभा चुनावों की तरह कांग्रेस का इस बार भी खाता नहीं खुला।

Comments

Popular posts from this blog

Perfect english speaking chapter-5 Gender

how to deal with angry customer गुसैल कस्टमर से कैसे डील करें

GMAIL ID KAISE BANAYE गूगल अकाउंट कैसे बनाये

Perfect english speaking chapter-4

Perfect english speaking chapter-1

Amlai view अमलाई दर्शन

Meri mohabbat aisi hai-❤️मेरी मोहब्बत ऐसी है❤️

Current Affairs In Hindi

Tense chart in english