shefali jariwala death लोकप्रिय अभिनेत्री शेफाली जरीवाला अचानक मौत

Image
 लोकप्रिय अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का 42 वर्ष की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। कार्डियक अरेस्ट में अचानक दिल की धड़कनें रुक जाती हैं जिससे मरीज बेहोश हो सकता है। बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की 42 साल की उम्र में मौत हो गई है। शेफाली के सीने में बीती देर रात दर्द उठा और उनके पति पराग त्यागी उन्हें अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टर्स ने शेफाली को मृत घोषित कर दिया है। शुरुआती तौर पर बताया गया कि हार्ट अटैक के कारण शेफाली की मौत हुई है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। हालांकि शेफाली के परिजनों ने खुलासा किया है कि वे हार्ट समेत दूसरी बीमारियों से जूझ रही थीं।  shefali jariwala husband name = पराग त्यागी 

दोनों राज्यों की सरकार ने मिलकर पचास करोड़ का इनाम घोषित कियाThe governments of both the states jointly announced a reward of Rs 50 crore #successmee2

 कुख्यात तस्कर वीरप्पन को जब कर्नाटक और तमिल नाडू की फोर्स पकड़ नहीं पा रही थी तब दोनों राज्यों की सरकार ने मिलकर पचास करोड़ का इनाम घोषित किया।


कुछ वर्षों बाद जब वीरप्पन का एनकाउंटर हुआ- वो मारा गया तब तक़रीबन ८५० लोगों ने सरकार के पास अर्जी भेजी कि उनकी तहरीर पे वीरप्पन मारा गया था- लिहाज़ा उन्हें इनाम दिया जायें। पोस्टमैन, पुलिस , धोबी, कुंजड़े, मज़दूर, कुत्ता , बिल्ली- सब ने अपना अपना क्लेम ठोका था।


सरकार कहाँ से पचास करोड़ देती- ख़ज़ाने में इतना रोकड़ कहाँ रहता था उस टाइम। और इनाम किसे देती?



तो ऐसी प्रजा की वैसी सरकार ने एक तरकीब निकाली- उन्होंने बीस लोगों को सेलेक्ट किया- सब को एक एक ख़त भेजा।


ख़त में लिखा - आपको वीरप्पन वाले पचास करोड़ हेतु चुना गया है। आपके साथ १९ लोग और चुने गए है- और आप बीस लोगों को एक दूसरे की पहचान नहीं है। यदि आपको इनाम चाहिए तो एक हफ़्ते में अपना प्रार्थना पत्र भेजें। लेकिन दो शर्त है।


पहली शर्त है कि यदि आपने अपना प्रार्थना पत्र नहीं भेजा तो आपको इनाम नहीं मिलेगा।


दूसरी शर्त है कि आपके अलावा यदि किसी और ने भी प्रार्थना पत्र भेजा तो घंटा किसी को इनाम नहीं मिलेगा।


स्वाभाविक सी बात है- सरकार को वापस पूरे २० पत्र मिले- और सरकार को किसी को कुछ नहीं देना पड़ा।


यथा प्रजा तथा राजा!


इस कांड पे कर्नाटक के सीएम ने हंसते हुए शेर पढ़ा-


काली चिमनी पे ये पोडर की सफेदी मल कर


बुते ऐयार तू धोखा ना दे परवाने को !


नोट- ये इनामी राशि एसटीएफ को मिलने वाली इनाम से अलग थी!

Comments

Popular posts from this blog

Perfect english speaking chapter-5 Gender

how to deal with angry customer गुसैल कस्टमर से कैसे डील करें

GMAIL ID KAISE BANAYE गूगल अकाउंट कैसे बनाये

Perfect english speaking chapter-4

Perfect english speaking chapter-1

Amlai view अमलाई दर्शन

Meri mohabbat aisi hai-❤️मेरी मोहब्बत ऐसी है❤️

Current Affairs In Hindi

Tense chart in english