shefali jariwala death लोकप्रिय अभिनेत्री शेफाली जरीवाला अचानक मौत

Image
 लोकप्रिय अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का 42 वर्ष की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। कार्डियक अरेस्ट में अचानक दिल की धड़कनें रुक जाती हैं जिससे मरीज बेहोश हो सकता है। बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की 42 साल की उम्र में मौत हो गई है। शेफाली के सीने में बीती देर रात दर्द उठा और उनके पति पराग त्यागी उन्हें अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टर्स ने शेफाली को मृत घोषित कर दिया है। शुरुआती तौर पर बताया गया कि हार्ट अटैक के कारण शेफाली की मौत हुई है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। हालांकि शेफाली के परिजनों ने खुलासा किया है कि वे हार्ट समेत दूसरी बीमारियों से जूझ रही थीं।  shefali jariwala husband name = पराग त्यागी 

सुना है पाकिस्तान में विश्व का चौथा सबसे बड़ा तेल भंडार मिला हैHeard that the world's fourth largest oil reserves have been found in Pakistan #successmee2

 सुना है पाकिस्तान में विश्व का चौथा सबसे बड़ा तेल भंडार मिला है


अब आगे सुनिए


खुदाई ओर कच्चा तेल निकालने की फेसिलिटी ओर इंफ्रा के लिए आज की डेट में लागत है करीब 50 हजार करोड़ रु , जो समय के साथ बढ़ते जाएंगे ।


यूरोप में इतना बड़ा प्रोजेक्ट लगने मे कम से कम 7 से दस साल लग जाते है तो , अगर प्रोजेक्ट पाकिस्तान में है तो कितना समय लगेगा ये सवाल किसी गणित के जानकार को पूछिये


ओर उतने समय मे प्रोजेक्ट की लागत कितने गुना बढ़ जाएगी ये किसी अर्थशास्त्री से पूछिए


मैं तो केवल इतना जानता हु कि अगर अगले 15 साल में भी पाकिस्तान का तेल जमीन के अंदर से जमीन के ऊपर आ गया तब भी उसकी कीमत इतनी नही मिलेगी की प्रोजेक्ट की मूल लागत तो छोड़िए उसकी रनिंग लागत ही निकाल ले इसमे संशय है


क्योंकि 15 साल बाद के भविष्य की दुनिया मे तेल की आधी खपत बिजली पर ट्रासफर हो जाएगी


तब तेल के भविष्य का अंदाजा आप खुदलगाइये इसलिए सभी देशों ने इस प्रोजेक्ट में पैसा लगाने से मना कर दिया है


खुदा ने पाकिस्तान को तेल तो दिया है पर साथ मे मोटा तगड़ा मूसल भी दे दिया है


जो बाहर रखेंगे तो दुनिया हंसेगी


ओर अंदर लेंगे तो गांव फटेगी


पाकिस्तान को तेल मुबारक


😂😂



गजब की मोए-मोए सिचुएशन है पाकिस्तान के लिए।


पाकिस्तानी बिचारे बुरे फंसे समझ नहीं आ रहा की खुशी मनाई या रोयें अब खुशी मनाने की वजह है तेल का भंडार और रोने की वजह है कि तेल का भंडार मिलने के बावजूद भी कोई खुदाई करने वाला नहीं है।


खुदाई से याद आया सलमा ठीक तो है।। 🤣🤣🤣😜😜😜😜😜😜😜😜😜


#SalmaHayek

Comments

Popular posts from this blog

Perfect english speaking chapter-5 Gender

how to deal with angry customer गुसैल कस्टमर से कैसे डील करें

GMAIL ID KAISE BANAYE गूगल अकाउंट कैसे बनाये

Perfect english speaking chapter-4

Perfect english speaking chapter-1

Amlai view अमलाई दर्शन

Meri mohabbat aisi hai-❤️मेरी मोहब्बत ऐसी है❤️

Current Affairs In Hindi

Tense chart in english