shefali jariwala death लोकप्रिय अभिनेत्री शेफाली जरीवाला अचानक मौत

Image
 लोकप्रिय अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का 42 वर्ष की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। कार्डियक अरेस्ट में अचानक दिल की धड़कनें रुक जाती हैं जिससे मरीज बेहोश हो सकता है। बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की 42 साल की उम्र में मौत हो गई है। शेफाली के सीने में बीती देर रात दर्द उठा और उनके पति पराग त्यागी उन्हें अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टर्स ने शेफाली को मृत घोषित कर दिया है। शुरुआती तौर पर बताया गया कि हार्ट अटैक के कारण शेफाली की मौत हुई है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। हालांकि शेफाली के परिजनों ने खुलासा किया है कि वे हार्ट समेत दूसरी बीमारियों से जूझ रही थीं।  shefali jariwala husband name = पराग त्यागी 

अब नहीं बचेगी आम आदमी पार्टी ! केजरीवाल चुनाव हारे तो कुमार विशवास ने जमकर धोया, कह दी ये बड़ी बातNow Aam Aadmi Party will not survive! When Kejriwal lost the election, Kumar Vishwas scolded him, said this big thing #successmee2

 अब नहीं बचेगी आम आदमी पार्टी ! केजरीवाल चुनाव हारे तो कुमार विशवास ने जमकर धोया, कह दी ये बड़ी बात


दिल्ली चुनाव के नतीजे आने के बाद यह स्पष्ट हो गया कि दिल्ली की जनता ने पूरी तरह से आम आदमी पार्टी को नकार दिया है और सबसे बड़ी बात यह रही कि अरविंद केजरीवाल खुद चुनाव हार गए।




केजरीवाल नई दिल्ली से 3182 वोटों से प्रवेश वर्मा से हार गए और तो और मनीष सिसोदिया भी चुनाव हार गए, यानी डिप्टी सीएम और पूर्व सीएम दोनों ही चुनाव हार गए। इस बीच, कभी आम आदमी पार्टी के कद्दावर नेता कहे जाने वाले और केजरीवाल के करीबी सहयोगी रहे कुमार विश्वास का बयान सामने आया है।


विशवास ने कहा


कुमार विश्वास ने एक चैनल पर बातचीत के दौरान कहा कि आज लाखों ऐसे लोग थे, जो इस पार्टी से इसलिए जुड़े थे क्योंकि वे देश के लिए कुछ करना चाहते थे, भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़ा होना चाहते थे, लेकिन आज अरविंद केजरीवाल के कारण उनका सपना टूट गया। उन्होंने आगे कहा, “अब जो कुछ लोग आम आदमी पार्टी में बच गए थे, वे सत्ता और पैसे के लिए थे। अब वे सभी लोग आम आदमी पार्टी को छोड़कर या तो अपने व्यापार में लग जाएंगे या फिर दूसरी पार्टियों का दामन थाम लेंगे। इस तरह से आम आदमी पार्टी का अंत शुरू हो चुका है।”


कुमार विश्वास की पत्नी रो पड़ीं


कुमार विश्वास ने कहा कि कभी अरविंद केजरीवाल ने मेरी धर्मपत्नी से कहा था, “अभी मेरे पास ताकत है।” इस पर मेरी पत्नी ने कहा था, “भैया, ताकत हमेशा नहीं रहती है।” आज जब मनीष सिसोदिया की हार का निर्णय आया, तो मेरी पत्नी, जो राजनीति से अज्ञात रहने वाली हैं, भावुक हो गईं। आगे उन्होंने कहा, “मैं दिल्ली की जनता को अभिवादन करती हूं, जिन्होंने केजरीवाल से अपने आप को मुक्त किया।”


स्वाति मालीवाल का किया जिक्र


कुमार विश्वास ने आगे कहा, “आज एक ऐसी आम आदमी पार्टी है, जो महिलाओं को घर पर बुलाकर उन्हें मारती है। एक ऐसी महिला, जो इस पार्टी के लिए तन, मन और धन से काम करती थी, उसके साथ दुव्यवहार किया गया, जिसके कारण आज इस पार्टी का यह हाल है।”


बीजेपी से अपेक्षाएं


कुमार विश्वास ने भाजपा को जीत की बधाई दी और कहा, “मैं भाजपा से उम्मीद करता हूं कि वह आम आदमी पार्टी की तरह भ्रष्टाचार न करे, बल्कि जनता के न्याय के लिए काम करे, ताकि देश और दिल्ली का विकास हो।”

Comments

Popular posts from this blog

Perfect english speaking chapter-5 Gender

how to deal with angry customer गुसैल कस्टमर से कैसे डील करें

GMAIL ID KAISE BANAYE गूगल अकाउंट कैसे बनाये

Perfect english speaking chapter-4

Perfect english speaking chapter-1

Amlai view अमलाई दर्शन

Meri mohabbat aisi hai-❤️मेरी मोहब्बत ऐसी है❤️

Current Affairs In Hindi

Tense chart in english