shefali jariwala death लोकप्रिय अभिनेत्री शेफाली जरीवाला अचानक मौत

Image
 लोकप्रिय अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का 42 वर्ष की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। कार्डियक अरेस्ट में अचानक दिल की धड़कनें रुक जाती हैं जिससे मरीज बेहोश हो सकता है। बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की 42 साल की उम्र में मौत हो गई है। शेफाली के सीने में बीती देर रात दर्द उठा और उनके पति पराग त्यागी उन्हें अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टर्स ने शेफाली को मृत घोषित कर दिया है। शुरुआती तौर पर बताया गया कि हार्ट अटैक के कारण शेफाली की मौत हुई है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। हालांकि शेफाली के परिजनों ने खुलासा किया है कि वे हार्ट समेत दूसरी बीमारियों से जूझ रही थीं।  shefali jariwala husband name = पराग त्यागी 

गंगा-यमुना-सरस्वती के संगम का पानी दूषित है, वहाँ लाशें फेंकी गईThe water at the confluence of Ganga-Yamuna-Saraswati is contaminated, dead bodies were thrown there #successmee2

 जिस औरत के कारण उसकी बहू घर छोड़ कर भाग गई, बेटे का तलाक़ हो गया और पोती उसके साथ नहीं रहती - वो महिला आज कह रही है कि गंगा-यमुना-सरस्वती के संगम का पानी दूषित है, वहाँ लाशें फेंकी गई हैं।


सच में? तीर्थराज प्रयाग का जल दूषित है? जहाँ तक तक 35 करोड़ लोगों ने स्नान कर लिया और एक को बुखार तक होने की ख़बर तक नहीं आई, वो पानी दूषित है? जिस संगम के लिए गोस्वामी तुलसीदास ने "को कहि सकइ प्रयाग प्रभाऊ। कलुष पुंज कुंजर मृगराऊ॥" लिखा है, वहाँ का जल दूषित है?


जहाँ 21 दिन में 35 करोड़ लोगों ने डुबकी लगा ली और स्वच्छता की ऐसी व्यवस्था है कि हर कोई प्रशंसा कर रहा है, वो जगह दूषित है? जहाँ देश भर के संत-महात्मा-अघोड़ी-नागा एक साथ इकट्ठे हैं, वो जगह दूषित है? जहाँ सुव्यवस्थाओं के लिए सरकारों ने हजारों करोड़ रुपए ख़र्च किए, वो जगह दूषित है?


ये वही घमंडी महिला है जो चुनाव प्रचार के दौरान कार्यकर्ताओं को धक्के मार के भगाती है। मीडियाकर्मियों को बेइज्जत करती है। एक पत्रकार से इसने कहा था कि इसकी बहू को 'ऐश्वर्या' कह कर न पुकारे, तो क्या 'मालकिन' बुलाएँ? हालाँकि, वही बहू अब इसे देखना नहीं चाहती। एक तो इसकी शक्ल ऐसी है, ऊपर से ये लाल टोपी लगा कर पता नहीं क्या लगती है। ख़ैर, किसी को उसके चेहरे से जज नहीं किया जा सकता लेकिन ये शायद जानबूझकर ख़ुद की डरावनी वेशभूषा बना कर रखती है।


इसमें आखिर ऐसा कौन सा गुण है जो इसे लगातार 5वीं बार राज्यसभा सांसद बनाए जाने के योग्य बनाता है। बोलती है तो ऐसा लगता है जैसे ज़हर फूँक रही।



Comments

Popular posts from this blog

Perfect english speaking chapter-5 Gender

how to deal with angry customer गुसैल कस्टमर से कैसे डील करें

GMAIL ID KAISE BANAYE गूगल अकाउंट कैसे बनाये

Perfect english speaking chapter-4

Perfect english speaking chapter-1

Amlai view अमलाई दर्शन

Meri mohabbat aisi hai-❤️मेरी मोहब्बत ऐसी है❤️

Current Affairs In Hindi

Tense chart in english