shefali jariwala death लोकप्रिय अभिनेत्री शेफाली जरीवाला अचानक मौत

यह शर्मसार करनेवाली खबर दुःखद और अंतर्मन को झकझोर देने वाली है कि आज लोग कितना खुदगर्ज होते जा रहे हैं। लोग खुद में सिमट रहे हैं, जिससे रिश्ते-नाते सब पर विराम लग रहा है। रिश्ते मर रहे हैं, तभी तो ऐसी घटनाएं आम हो रहीं हैं।
इसी समाज से सामने आया है कि हजारीबाग, बिहार के एक विख्यात सर्जन डॉक्टर प्रेम दास, कोई सोच भी नहीं सकता था कि उनकी लाश 48 घंटों तक उनके अपनों की आस में अस्पताल के मोर्चरी में पड़ी रहेगी। दो बेटियां एक अमेरिका में और दूसरी मुम्बई में तथा अन्य नाते-रिश्तेदारियां बिहार- झारखंड में। अमेरिका से बेटी नहीं आयी और मुम्बई वाली बेटी के बीमार होने का सन्देश आ गया अन्य अपने भी नहीं आए।
48 घंटों से मोर्चरी में अपनों के इंतजार के बाद 77 वर्षीय वर्योवृद्ध डॉक्टर प्रेमदास का अंतिम संस्कार उनकी पत्नी प्यारी सिन्हा और कुछ साथी चिकित्सकों ने अज्ञात लाशों का दाह संस्कार करने वाले समाजसेवी नीरज कुमार की मदद से खिरगांव शमशान घाट पर करा।
Comments
Post a Comment
Ia9207370@gmail.com