Posts

Showing posts from July, 2020

shefali jariwala death लोकप्रिय अभिनेत्री शेफाली जरीवाला अचानक मौत

Image
 लोकप्रिय अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का 42 वर्ष की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। कार्डियक अरेस्ट में अचानक दिल की धड़कनें रुक जाती हैं जिससे मरीज बेहोश हो सकता है। बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की 42 साल की उम्र में मौत हो गई है। शेफाली के सीने में बीती देर रात दर्द उठा और उनके पति पराग त्यागी उन्हें अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टर्स ने शेफाली को मृत घोषित कर दिया है। शुरुआती तौर पर बताया गया कि हार्ट अटैक के कारण शेफाली की मौत हुई है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। हालांकि शेफाली के परिजनों ने खुलासा किया है कि वे हार्ट समेत दूसरी बीमारियों से जूझ रही थीं।  shefali jariwala husband name = पराग त्यागी 

Taj Mahal (What is special about Taj Mahal?)

Image
अब तो शमा-ए-आशिक़ी भी जलती बुझती है,   लगता है ये हवा कोई साज़िश किए फ़िरती है।  आओं तुम तुम्हारी कमी सी है मेरे आशियाँ में, बे-वज्ह मुझे ये बारिश दिल-ए-तन्हा समझती है।  हां तू ग़ज़ल बन कर मिलती है मेरे ख़्याल में,  फिर भी तू मुझे याद बन कर हर वक़्त सताती है।  तस्वीर है तू उसकी जो दिखती है मेरे ख़्वाब में, सुन मेरी जाँ तुझे मेरी आँखें कुछ बताना चाहती है। इक ख़ुबसूरत इमारत इश्क़ का है मेरे दिल में,  हूबहू वैसे ही जिसे दुनिया ताज महल कहती है।   —𝓘𝓻𝓯𝓪𝓷¬🖤  #irfanblackheart #blackheartpoetry #urduhindi_poetry  #hindi_urdu_poetry  #taj_mahal #alfaaz #shayarइरफ़ान 

Khud ruth kr khud ko mnana pdta hai-ख़ुद रूठ कर खुद को मनाना

Image
ख़ुद रूठ कर ख़ुद को मनाना पड़ता है, ख़ामोश रह कर ख़ुद से बात करना पड़ता है। अजीब गुज़रती है ज़िन्दगी शाम-ओ-सुबह में,  ख़ामख़ा हर वक़्त ख़ुद से लड़ना पड़ता है। अब तेरी ही याद बस रह गई मेरे हिस्से में,  ख़ामियाज़ा चुप रहने का ख़ुद ही चुकाना पड़ता है। आयेंगे कुछ लम्हें बहार के मेरे नाम में,  ख़्वाब इसी ख़्वाहिश में ख़ुद ही देखना पड़ता है।  अरे कुछ भी तो ख़ास नहीं मेरे पहलू में,  ख़ैर रोज ये याद ख़ुद को दिलाना पड़ता है। आज मेरे सारे एहसास बदल जाए मेरे अल्फ़ाज़ में, ख़्याल बन कर काग़ज़ पर ख़ुद को उतारना पड़ता है।    —𝓘𝓻𝓯𝓪𝓷¬🖤 #irfanblackheart #blackheartpoetry #urduhindi_poetry #hindi_urdu_poetry #alfaaz #shayarइरफ़ान 

❤️ इतनी सी तकल्लुफ़ी ❤️

Image
मेरा ज़हन तेरी यादों से दूर जाना चाहता है, मेरा दिल तेरी आँखों में डूब जाना चाहता है। इतनी सी तकल्लुफ़ी ये इतना चाहें मेरे ख़्वाब, मेरा ज़िक्र तेरी बातों में जूड़ जाना चाहता है। میرا ذہن تیری یادوں سے دور جانا چاہتا ہے، میرا دل تیری آنکھوں میں ڈوب جانا چاہتا ہے. اِتنی سی تَکَلُّفی یہ اِتنا چاہیں میرے خواب، میرا ذکر تیری باتوں میں جوڑ جانا چاہتا ہے. —𝓘𝓻𝓯𝓪𝓷¬🖤  #irfanblackheart #blackheartpoetry #urduhindi_poetry #hindi_urdu_poetry Read more post Bahut hashin hai gav- बहुत हसीन है मेरा गांव Dil bekarar sahi udas nhi- दिल बेकरार सही उदास नहीं Bas baith jau aur tera mera hath ho- बस बैठ जाऊ और तेरा मेरा हाथ हो Yaade sameta kro, baate rhne diya karo-यादे समेटा करो बाते रहने दिया करो Jangle ka sukha darkat-जंगल का सूखा दरखत Kaas ki shimat jaati duriya-काश की सिमट जाती दूरिया E-rab kuchh aisa-ऐ रब कुछ ऐसा Addiction-लत Weakness of girls-लड़कियों की कमजोरी How to impress anyone ? -किसी को आसानी से इम्प्रेस कैसे करें ? Nothing is deferent in girls and boys-लड़के और लड़कियों मे किसी प्रकार ...

Sine me gam-e-drd liye firta hoo- सीने मे गम-ए-दर्द लिए फिरता हूँ

Image
सीने में ग़म-ए-दर्द लिए फ़िरता हूँ, हां तुझ से मैं इक फ़रियाद करता हूँ। हाय ये मेरे दिल का ग़रज़ कैसा,  बार बार इक तेरा ही नाम कहता हूँ। अब ये मेरे दिल के मरज़ का इलाज हो,  हर रात वोही इक ख़्वाब देखता हूँ।    उफ़ ये मेरे दिल का हालत-ए-ज़ुबूँ कैसा,  यार तुझ से इक बात करने से डरता हूँ।  यूँ तो माना ज़ौक़ नहीं इरफ़ान को,  हर दफ़ा लेकिन तेरी ग़ज़ल लिखता हूँ।  —𝓘𝓻𝓯𝓪𝓷¬🖤  #irfanblackheart #blackheartpoetry #urduhindi_poetry #hindi_urdu_poetry #shayeri #alfaaz #shayarइरफ़ान Read more post Meri maa - मेरी माँ  Bahut hashin hai gav- बहुत हसीन है मेरा गांव Dil bekarar sahi udas nhi- दिल बेकरार सही उदास नहीं Bas baith jau aur tera mera hath ho- बस बैठ जाऊ और तेरा मेरा हाथ हो Yaade sameta kro, baate rhne diya karo-यादे समेटा करो बाते रहने दिया करो Jangle ka sukha darkat-जंगल का सूखा दरखत Kaas ki shimat jaati duriya-काश की सिमट जाती दूरिया E-rab kuchh aisa-ऐ रब कुछ ऐसा Addiction-लत Weakness of girls-लड़कियों की कमजोरी How to impress anyone ? -किस...

Meri mohabbat aisi hai-❤️मेरी मोहब्बत ऐसी है❤️

Image
कितना भी दूर क्यूँ ना रहूँ उनसे,        रखती अपने दिल के पास है।        बहुत मोहब्बत है उन्हें हमसे      इसलिए उनके लिए हम ख़ास है।          दिखने में ना गोरी ना काली         सूरत श्यामली चाय जैसी है।।            हाँ मेरी मोहब्बत ऐसी है।   Successmee2   दिन में कभी बातें हो या ना हो उनसे मेरी                लेकिन रात को होना जरूरी है। वो अक्सर मुझसे कहती है,कभी छोर के मत   जाना हमें, क्यूँ की हम तेरे बिना अधूरी है। यही सब बड़ी-बड़ी बाते करती वो दादी जैसी है।            हाँ मेरी मोहब्बत ऐसी है।। ख्याल तो  ऐसे रखती जैसे लगती मेरी माँ हो। अगर बात ना मानूँ कोई उनकी तो गुस्सा ऐसे               करती लगती जैसे मेरे बाप हो।।     सच कहूँ तो वो गैर होके भी लगती                  अपने जै...

Magar jo socha wo ho paya?-मगर जो सोचा वो हो पाया

Image
ज़रा लिक्खा ज़रा सुना पाया,  मगर पता नहीं क्या कुछ छिपाया?  की मैंने तेरी हर बात सबसे, मगर तुझी से ना कह पाया!  की मैंने तेरी उल्फ़त बयानी सबसे, मगर अपनी कैफ़ियत ना बता पाया!  की मैंने तेरी तसद्दुक़-ए-जिगर सबसे,  मगर इज़्तिराब है मैं क्या तेरा बन पाया?  की मैंने तेरी शनासाई सबसे, मगर हैरत है मैं तुझी को ना पाया!  की मैंने तेरी एहसास-ए-आशनाई सबसे, मगर मालूम नहीं क्या खोया क्या पाया?  की मैंने तेरी सताइश सबसे, मगर सच है के मैं क्या लिख पाया? —𝓘𝓻𝓯𝓪𝓷¬🖤  #irfanblackheart #blackheartpoetry #urduhindi_poetry #hindi_urdu_poetry #shayarइरफ़ान Successmee2 Read more post Bahut hashin hai gav- बहुत हसीन है मेरा गांव Dil bekarar sahi udas nhi- दिल बेकरार सही उदास नहीं Bas baith jau aur tera mera hath ho- बस बैठ जाऊ और तेरा मेरा हाथ हो Yaade sameta kro, baate rhne diya karo-यादे समेटा करो बाते रहने दिया करो Jangle ka sukha darkat-जंगल का सूखा दरखत Kaas ki shimat jaati duriya-काश की सिमट जाती दूरिया E-rab kuchh aisa-ऐ रब कुछ ऐसा Shayar hoto dard hona ...

Mera Guzara nahin hota teri tasbir se-......मेरा गुजारा नहीं होता तेरी तस्बीर से

Image
मेरा अब ग़ुज़ारा नहीं होता तेरी तस्वीर से, चलो न मिलते हैं हम कहीं दूर इस शहर से। क्यों इतनी तक़ल्लूफ़ी है तेरे अंदाज़ में,  चलो न करते हैं हम कहीं गुफ्तगू एतबार से। क्यों इतनी आवारगी है इस सावन में, चलो न भींगते हैं हम कहीं बारिश में सुकूं से। क्या है ना जाने वहम तेरे मेरे दरमियाँ में,  चलो न छोड़ते हैं सारी हिचकिचाहटें रहें क्यों हम परेशां से। क्यों इतनी बे-परवाहियाँ हैं इन हवाओं में,  चलो न उड़ते हैं हम कहीं आसमां में इत्मीनान से।  क्या है ना जाने रम्ज़ दिल-ए-समंदर की गहराइयों में,  चलो न ढूंढ़ते हैं हम कोई इश्क़ का मोती सागर की सत्ह से।  क्यों इतनी मुख़्तलिफ़ हैं हमारी राहें इस सफ़र में,  चलो न निकलते हैं हम कहीं सफ़र पर इब्तिदा से। क्या है ना जाने नज़ारा इस दौर का सुबह-ओ-शाम में  चलो न करते हैं हम नज़ारा इस दुनिया का किसी साहिल से। —𝓘𝓻𝓯𝓪𝓷¬🖤  #irfanblackheart #blackheartpoetry #urduhindi_poetry #hindi_urdu_poetry #shayarइरफ़ान Read more post Shayar hoto dard hona bhi lazmi h irfan - शायर हो तो दर्द होना भी लाज़मी है इरफ़ान  Bahut...