Posts

Showing posts from February, 2025

shefali jariwala death लोकप्रिय अभिनेत्री शेफाली जरीवाला अचानक मौत

Image
 लोकप्रिय अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का 42 वर्ष की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। कार्डियक अरेस्ट में अचानक दिल की धड़कनें रुक जाती हैं जिससे मरीज बेहोश हो सकता है। बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की 42 साल की उम्र में मौत हो गई है। शेफाली के सीने में बीती देर रात दर्द उठा और उनके पति पराग त्यागी उन्हें अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टर्स ने शेफाली को मृत घोषित कर दिया है। शुरुआती तौर पर बताया गया कि हार्ट अटैक के कारण शेफाली की मौत हुई है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। हालांकि शेफाली के परिजनों ने खुलासा किया है कि वे हार्ट समेत दूसरी बीमारियों से जूझ रही थीं।  shefali jariwala husband name = पराग त्यागी 

जागरुकता आ रही है, धीरे धीरे ही सही...!!Awareness is coming, but slowly #successmee2

Image
  जागरुकता आ रही है, धीरे धीरे ही सही...!! कहानी पूरी जरूर पढ़ें👇 अचानक मुझे आदेशात्मक शब्द सुनाई दिए - "भैया सीट से हट जाओ.....मेरे पास बच्चे है..!!" बुर्का ओढ़े महिला ने एक 24-25 साल के लड़के से कहा…. …..तो लड़के ने बड़ी शालीनता से कहा कि आप महिला सीट पर जाओ... मै महिला सीट पर नहीं बैठा हूं। तो वो बोली कि वहां सब लेडीज बैठी हैं... तो लड़के ने अपने कान के हेडफोन को हटाते हुए कहा तो मैं क्या करूं?? मुझे भजनपुरा जाना है, जो अभी बहुत दूर है…👇 तो वो अपने बच्चो की धौंस दिखाने लगी कि मेरे पास छोटे छोटे 7 बच्चे हैं... आपको शर्म नही आती? आप जेंटस् हैं... आप सीट नही छोड़ सकते? अब सभी सवारियां मौन तमाशा देखने लगी….. मामला गर्म होने की बजाय मसालेदार हो रहा था…. लड़के ने एक बड़ी अच्छी बात कही: "आप लोगो का यही ड्रामा है! हर साल एक बच्चा जनना, और उसी के ऊपर कूदना। क्या आपने हमसे पूछकर पैदा किये थे बच्चे? अजीब बात है.... बच्चे पैदा तुम करो, सीट हम छोड़े? आपको बच्चो की इतनी ही फिक्र थी तो कैब करती या खाली बस में घुसती। अब तुम्हे फ्री सफर भी चाहिए.... सीट भी चाहिये और दादागिरी भी चाहि...

गंगा गए तो गंगादास, जमुना गए तो जमुनादास।If Ganga went then Gangadas, if Yamuna went then Jamuna Das #successmee2

Image
 गंगा गए तो गंगादास, जमुना गए तो जमुनादास। दुनिया के मौका परस्त और विचारहीन लोगों की जब लिस्ट बनेगी, तो उसमें Reel मास्टर अवध ओझा का भी नाम आएगा। लोकसभा चुनाव में अवध ओझा ने इलाहाबाद से BJP का टिकट हासिल करने के लिए फील्डिंग की, वहां नहीं मिला तो अमेठी से कांग्रेस का टिकट हासिल करने के लिए राहुल गांधी की तेलाही की, वहां भी सफलता नहीं मिली, तो BSP के पास गए, बहन जी ने भी भगा दिया, तो अब AAP का दामन थाम लिया है, संभव है कि दिल्ली से MLA का चुनाव लड़ेंगे। अवध ओझा हरेक पार्टी से उसी जगह का टिकट चाहते हैं, जिस जगह पर जो पार्टी मजबूत होती है, क्योंकि इन्हें पता है कि Reel बाजों को उतना ही वोट मिलता है, जितना बंबई में Reel वाले एजाज खान को मिला था। कुल मिलाकर इनकी कोई विचारधारा नहीं है, जिस घाट लगने को मिल जाए, उसी घाट के हो गए। मुझे उम्मीद है दिल्ली की जनता ऐसे अवसरवादी को नहीं अपनाएगी।

दिल्ली के सीएम पर हो गया फैसला! न प्रवेश वर्मा न बांसुरी न मनोज तिवारी इस धाकड़ नेता के नाम पर मोदी-शाह की मुहरDecision taken on CM of Delhi! Neither Pravesh Verma, nor Bansuri, nor Manoj Tiwari, Modi-Shah's stamp on the name of this strong leader #successmee2

Image
  दिल्ली के सीएम पर हो गया फैसला! न प्रवेश वर्मा न बांसुरी न मनोज तिवारी इस धाकड़ नेता के नाम पर मोदी-शाह की मुहर दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं लेकिन सीएम कौन बनेगा यह अब तक तय नहीं हो पाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस और अमेरिका दौरे पर थे इस वजह से सीएम के नाम की घोषणा होने में देरी हुई। उम्मीद जताई जा रही है कि 16 फरवरी तक बीजेपी नए सीएम के नाम का ऐलान कर दे। बताया जा रहा है कि भाजपा अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा को सीएम नहीं बनाएगी, बल्कि बीजेपी आलाकमान को कोई और व्यक्ति बतौर सीएम पसंद हैं। ये बनेगा दिल्ली का सीएम रोहिणी से विधायक विजेंद्र गुप्ता भाजपा के नए सीएम बन सकते हैं। अनुभवी विजेंद्र गुप्ता की दिल्ली की राजनीति पर अच्छी पकड़ है। उन्होंने तीसरी बार चुनाव जीता है तो भाजपा सीएम के रेस में शामिल हो गए हैं। गुप्ता दिल्ली विधासभा में नेता विपक्ष के तौर पर आम आदमी पार्टी के नीतियों के खिलाफ मुखर रहे हैं। तीन बार नगर निगम पार्षद रह चुके हैं तो दिल्ली के मसलों से भी भलीभांति परिचित हैं। 2015 में जब आम आदमी पार्टी की लहर में भाजपा के सिर्फ 3 विधायक ...

लक्ष्मीकान्त दुबे के परिवार के साथ भी मारपीट किया गया है, यदि आज यह हाल है तो मुगल काल में हिंदुओं के साथ क्या क्या अन्याय हुआ होगा?Laxmikant Dubey's family has also been assaulted, if this is the situation today then what injustice would have happened to Hindus during the Mughal period?

Image
 एक ब्राह्मण की बेटी का चोटियां पकड़कर घसीटा जा रहा है, घसीटने वाला कोई और नहीं बल्कि बाबर और औरंगजेब की औलाद मोहम्मद नफीस हैं। लक्ष्मीकान्त दुबे के परिवार के साथ भी मारपीट किया गया है, यदि आज यह हाल है तो मुगल काल में हिंदुओं के साथ क्या क्या अन्याय हुआ होगा? सोचिए, जब देश में मोदी जी और उत्तर प्रदेश में स्वयं योगी बाबा हैं फिर हिंदुओं के साथ ऐसा अन्याय? मामला उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ का बताया जा रहा हैं @pratapgarhpol @Uppolice यह मामला काफी तेजी से वायरल हो रहा है, कृपया मामले की जांच करके दोषियों पर उचित कार्रवाई करें

2011 मे एक इंटरव्यू मे राज ठाकरे से पूछा गया कि मनमोहन सिंह को क्या करना चाहिए उन्होंने कहा इस्तीफ़ा दे देना चाहिए। फिर पूछा गया आप किसे प्रधानमंत्री देखना चाहोगे तो राज ने कहा गुजरात वाले नरेंद्र मोदी को।In an interview in 2011, Raj Thackeray was asked what Manmohan Singh should do, he said he should resign. Then when asked who would he like to see as Prime Minister, Raj said Gujarat's Narendra Modi #successmee2

Image
 2011 मे एक इंटरव्यू मे राज ठाकरे से पूछा गया कि मनमोहन सिंह को क्या करना चाहिए उन्होंने कहा इस्तीफ़ा दे देना चाहिए। फिर पूछा गया आप किसे प्रधानमंत्री देखना चाहोगे तो राज ने कहा गुजरात वाले नरेंद्र मोदी को। उस समय किसी ने इस बात को सीरियस नहीं लिया, मगर नरेंद्र मोदी एक विकल्प बनकर उभरे। 2012 तक तो बच्चे बच्चे की जुबान पर नाम था, 2013 मे पार्टी की जुबान पर और 2014 मे तो पूरा भारत ही मोदीमय हो गया। यदि 2029 मे मोदीजी दोबारा नहीं लड़ेंगे तो उनका उत्तराधिकारी ढूंढना RSS ने तो शुरू कर दिया होगा। सभी को अपनी थ्योरीज ढूंढ़नी चाहिए, मुझे देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे ऊपर दिखाई दे रहा है क्योंकि..... अगला प्रधानमंत्री RSS का ही बनेगा और उसकी हिन्दी धाराप्रवाह होंगी ये तो तय है इसलिए योगी और हिमांता आउट। जनता मे पकड़ रखेगा इसलिए ज्योतिरादित्य सिंधिया, पीयूष गोयल और अश्विनी वैष्णव भी आउट। ये तीनो तो कॉर्पोरेट लेवल के लोग है, ज़ब विदेशियों को लूटना हो तो इनकी प्रतिभा आगे आएगी। अगला प्रधानमंत्री, मोदीजी से ज्यादा कट्टर होगा इसलिए नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान और राजनाथ सिंह भी बाहर हुए। अब इस थ्योरी ...

जीवन में परिस्थितियाँ चाहे जैसी भी हों, आत्मविश्वास और समझदारी के साथ हर मुश्किल को पार किया जा सकता हैWhatever may be the circumstances in life, every difficulty can be overcome with confidence and understanding #successmee2

Image
 एक कंपनी में इंटरव्यू के दौरान, बॉस रोहित ने सामने बैठी महिला पूजा से पूछा, **"आप इस नौकरी के लिए कितनी तनख्वाह की उम्मीद करती हैं?"** पूजा ने आत्मविश्वास से जवाब दिया, **"कम से कम 90,000 रुपये।"** रोहित ने अगला सवाल किया, **"क्या आपको किसी खेल में दिलचस्पी है?"** पूजा ने तुरंत जवाब दिया, **"जी, मुझे शतरंज खेलना बहुत पसंद है।"** रोहित ने उत्सुकता से पूछा, **"शतरंज में आपको कौन सा मोहरा सबसे ज्यादा पसंद है?"** पूजा मुस्कुराई और बोली, **"वज़ीर।"** यह जवाब सुनकर रोहित ने कहा, **"लेकिन घोड़े की चाल सबसे अनोखी होती है, फिर वज़ीर क्यों?"** पूजा ने गंभीरता से जवाब दिया, **"वज़ीर में हर मोहरे की खासियत होती है। वह कभी मोहरे की तरह आगे बढ़कर राजा को बचाता है, कभी तिरछा चलकर चौंकाता है, और कभी ढाल बनकर उसकी रक्षा करता है।"** रोहित प्रभावित हुआ और फिर पूछा, **"तो राजा के बारे में आपकी क्या राय है?"** पूजा ने बिना झिझक कहा, **"राजा सबसे कमजोर मोहरा होता है। वह खुद को बचाने के लिए केवल एक कदम ही बढ़ा सकत...

शादी के चंद घंटे पहले बाप ने ही ले ली बेटे की जान, वजह अंदर तक हिला देगी आपको..A few hours before the wedding, the father took away his son's life, the reason will shake you to the core #successmee2

Image
  शादी के चंद घंटे पहले बाप ने ही ले ली बेटे की जान, वजह अंदर तक हिला देगी आपको.. घर रिश्तेदारों से भरा था। महिलाएं मेहंदी लगवा रहीं थीं और पुरुष डीजे पर नाच रहे थे। इस शोर शराबे के बीच एक कलियुगी बाप ने अपने बेटे को अकेले में बुलाया और तीन दोस्तों के साथ मिलकर उसे कुदाल से गोदकर मार डाला। चंद घंटे बाद जिस बेटे को घोड़ी चढ़ना था, उसकी लाश देखकर हर किसी का कलेजा फट पड़ा। दिल दहलाने वाली यह वारदात दक्षिणी दिल्ली के देवली इलाके में बुधवार रात हुई। मरने वाले युवक का नाम गौरव सिंघल है। वह जिम संचालक था। उसके पिता रंगलाल को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। तीन लोगों की अभी तलाश जारी है। दो मार्च को भी हुआ था झगड़ा : पुलिस सूत्रों ने बताया भी पिता-पुत्र के बीच झगड़ा हुआ था। इसके बाद से रंगलाल काफी गुस्से में था। गौरव की शादी गुरुवार को थी। शादी से पहले घर में संगीत के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला एक युवक आया और उसने गौरव को बताया कि उसके पिता उसे उनकी ही निर्माणधीन इमारत में बुला रहे हैं। गौरव अपने पिता के पास चला गया। पिता ने अपने तीन साथियों के साथ कुदा...

"अहंकार दूर हो गया ।"* "हर पैदल चलने वाले यात्री भिखारी नहीं होते""The ego has gone away."* "Not every pedestrian is a beggar"

Image
 "अहंकार दूर हो गया ।"* "हर पैदल चलने वाले यात्री भिखारी नहीं होते" आज कोपरगाँव (महाराष्ट्र) से अपने रास्ते पर, मैंने एक बुजुर्ग दंपति को सड़क के किनारे चलते देखा। जैसा कि मेरी सामान्य आदत है, मैंने बस भिखारी दिखने वाले जोड़े से दोपहर होने के कारण भोजन के लिए कहा परंतु उन्होने मना कर दिया फिर मैंने उन्हें 100/- देना चाहा, पर वे उसे भी लेने से इंकार कर दिया, फिर मेरा अगला सवाल आप लोग ऐसे क्यों घूम रहे हैं, फिर उन्होंनें उनकी जीवनी बतानी शुरू की - उन्होंने 2200 किमी की यात्रा की और अब द्वारका में अपने घर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि मेरी दोनों आंखें 1 साल पहले चली गई थीं। डॉक्टर ने कहा कि ऑपरेशन करना बेकार है, तब मेरी मां ने डॉक्टर से चिरौरी कर ऑपरेशन करने को तैयार किया, तब डॉ. तैयार हुए और ऑपरेशन करना पड़ा। माताजी श्री कृष्ण मंदिर गई और भगवान को संकल्प कर वचन दिया कि यदि उनके (बेटे की) आँखें वापस आती हैं, तो बेटा पैदल बालाजी और पंढरपुर जाकर फिर वापस द्वारका आएगा, इसलिये मैं माँ के वचनों के लिये पदयात्रा कर रहा हूं । फिर मैंने उनकी धर्मपत्नी के बारे में पुछा तो बोले क...

सुना है पाकिस्तान में विश्व का चौथा सबसे बड़ा तेल भंडार मिला हैHeard that the world's fourth largest oil reserves have been found in Pakistan #successmee2

Image
 सुना है पाकिस्तान में विश्व का चौथा सबसे बड़ा तेल भंडार मिला है अब आगे सुनिए खुदाई ओर कच्चा तेल निकालने की फेसिलिटी ओर इंफ्रा के लिए आज की डेट में लागत है करीब 50 हजार करोड़ रु , जो समय के साथ बढ़ते जाएंगे । यूरोप में इतना बड़ा प्रोजेक्ट लगने मे कम से कम 7 से दस साल लग जाते है तो , अगर प्रोजेक्ट पाकिस्तान में है तो कितना समय लगेगा ये सवाल किसी गणित के जानकार को पूछिये ओर उतने समय मे प्रोजेक्ट की लागत कितने गुना बढ़ जाएगी ये किसी अर्थशास्त्री से पूछिए मैं तो केवल इतना जानता हु कि अगर अगले 15 साल में भी पाकिस्तान का तेल जमीन के अंदर से जमीन के ऊपर आ गया तब भी उसकी कीमत इतनी नही मिलेगी की प्रोजेक्ट की मूल लागत तो छोड़िए उसकी रनिंग लागत ही निकाल ले इसमे संशय है क्योंकि 15 साल बाद के भविष्य की दुनिया मे तेल की आधी खपत बिजली पर ट्रासफर हो जाएगी तब तेल के भविष्य का अंदाजा आप खुदलगाइये इसलिए सभी देशों ने इस प्रोजेक्ट में पैसा लगाने से मना कर दिया है खुदा ने पाकिस्तान को तेल तो दिया है पर साथ मे मोटा तगड़ा मूसल भी दे दिया है जो बाहर रखेंगे तो दुनिया हंसेगी ओर अंदर लेंगे तो गांव फटेगी पाकिस...

अब नहीं बचेगी आम आदमी पार्टी ! केजरीवाल चुनाव हारे तो कुमार विशवास ने जमकर धोया, कह दी ये बड़ी बातNow Aam Aadmi Party will not survive! When Kejriwal lost the election, Kumar Vishwas scolded him, said this big thing #successmee2

Image
  अब नहीं बचेगी आम आदमी पार्टी ! केजरीवाल चुनाव हारे तो कुमार विशवास ने जमकर धोया, कह दी ये बड़ी बात दिल्ली चुनाव के नतीजे आने के बाद यह स्पष्ट हो गया कि दिल्ली की जनता ने पूरी तरह से आम आदमी पार्टी को नकार दिया है और सबसे बड़ी बात यह रही कि अरविंद केजरीवाल खुद चुनाव हार गए। केजरीवाल नई दिल्ली से 3182 वोटों से प्रवेश वर्मा से हार गए और तो और मनीष सिसोदिया भी चुनाव हार गए, यानी डिप्टी सीएम और पूर्व सीएम दोनों ही चुनाव हार गए। इस बीच, कभी आम आदमी पार्टी के कद्दावर नेता कहे जाने वाले और केजरीवाल के करीबी सहयोगी रहे कुमार विश्वास का बयान सामने आया है। विशवास ने कहा कुमार विश्वास ने एक चैनल पर बातचीत के दौरान कहा कि आज लाखों ऐसे लोग थे, जो इस पार्टी से इसलिए जुड़े थे क्योंकि वे देश के लिए कुछ करना चाहते थे, भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़ा होना चाहते थे, लेकिन आज अरविंद केजरीवाल के कारण उनका सपना टूट गया। उन्होंने आगे कहा, “अब जो कुछ लोग आम आदमी पार्टी में बच गए थे, वे सत्ता और पैसे के लिए थे। अब वे सभी लोग आम आदमी पार्टी को छोड़कर या तो अपने व्यापार में लग जाएंगे या फिर दूसरी पार्टियों का दामन ...

समाचार सुनते ही कोंग्रेसी खुश । मनमोहन ने सोनिया के इसारे पर सारा इंतेजाम करवाया।Congressmen were happy after hearing the news. Manmohan got all the arrangements done at the behest of Sonia #successmee2

Image
 जो आज हर जगह खुदाई पर र रोना कर रहे है वो जान ले खुदाई तो कांग्रेस भी करवाती थी 2013 में कोंग्रेसी साधु शोभन सरकार ने दावा किया की यहाँ खोदो 1000 टन सोना मिलेगा । शोभन ने एक सपना देखा जिसमें एक राजा ने उनसे खजाने की बात कही। ये कहा कि किले के खंडहर में एक हजार टन सोना दबा है। समाचार सुनते ही कोंग्रेसी खुश । मनमोहन ने सोनिया के इसारे पर सारा इंतेजाम करवाया। बात मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तक पहुंची तो हिस्सा के लिए कॉंग्रेस ने कहा तुम भी ले लो । फिर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी और डेयरी फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने साधु शोभन सरकार से मुलाकात की और दोनों ने करीब चालीस मिनट बंद कमरे में बातचीत की। शोभन सरकार ने खजाना मिलने की स्थिति में अधिकांश हिस्सा राज्य के विकास में खर्च करने की मांग उठाई । खुदाई के पहले साधु शोभन सरकार ने तड़के तीन बजे से ही पूजा अर्चना शुरू कर दी थी उसके बाद करीब 11 बजे एएसआई की टीम ने खुदाई का काम शुरू किया। कोंग्रेसी साधु शोभन सरकार ने कानपुर, बिठूर, फतेहपुर में भी खजाना होने की सूचना दी है। शोभन सरकार ने सेना की मौजूदगी में खुदाई कराने का आग्रह किय...

नरेंद्र दामोदर दास मोदी ✊Narendra Damodar Das Modi #successmee2

Image
 नरेंद्र दामोदर दास मोदी ✊ ये चित्र स्वयं डोनाल्ड ट्रम्प ने डाला है.. हालांकि यह एक व्यवस्था का हिस्सा हो सकता है लेकिन उसे खुले मन से सारी दुनिया के सामने रखना ये जरूर दर्शाता है कि आपके लिए आपके समकक्ष की वैल्यूज क्या हैं और उसके लिए आपके हृदय में क्या स्थान है डोनाल्ड ट्रम्प ने ये चित्र डालकर सारी दुनिया को मोदी और ट्रम्प के रिश्ते की गहराई का एहसास कराया है मैं ये चित्र और इसके पीछे छुपी सच्चाई इसलिए नहीं बता रहा कि इसमें ट्रम्प छोटे हो गए बल्कि इसलिए बता रहा हूँ कि आज ट्रम्प ने जो किया है उससे हमारे दिलों में उनके लिए रेस्पेक्ट और बढ़ गया है... आज जिस तरह से ट्रम्प ने सारी दुनिया के सामने मोदी जी को दुनिया का महान नेता बताया और बांग्लादेश के सवाल पर जो बोला कि बांग्लादेश के लिए उन्हें सोचने की जरूरत नहीं क्यूंकि वो काम मोदी देखेंगे ये सारी दुनिया की सोच से ऊपर और डीप स्टेट की काली मंसाओं पर पानी फेरने जैसा था... मैं बस इतना ही कहूंगा.. आने वाला कल भारत का है ✊ आपकी अपनी राय दो शब्दों में जरूर दें ✍️

रामलला की मूर्ति बनाने के लिए मैसूर के मूर्तिकार अरुण योगीराज ने इन शिलाखंडों में से ही एक को चुना था।To make the idol of Ramlala, Mysore sculptor Arun Yogiraj used One of the rocks was chosen #successmee2

Image
  #27जनवरी2024... जिनकी खोजी शिला से बनी रामलला की मूर्ति उन पर कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने लगाया ₹80 हजार जुर्माना: पत्नी के गहने रखने पड़े गिरवी😢 अयोध्या के भव्य राम मंदिर में भगवान रामलला की जिस मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा हुई है, वह अरुण योगीराज की बनाई है। लेकिन इस मूर्ति को बनाने के लिए शिला खोजने वाले श्रीनिवास नटराज पर काॅन्ग्रेस शासित कर्नाटक में जुर्माना लगा दिया गया है। उन पर 80 हजार रुपए का जुर्माना कर्नाटक के खान एवं भूविज्ञान ने लगाया है। जुर्माने का भुगतान करने के लिए नटराज को अपनी पत्नी के गहने तक गिरवी रखने पड़े हैं। रिपोर्ट के अनुसार रामलला की मूर्ति तराशने के लिए इस्तेमाल की गई कृष्ण शिला को खोजने वाले ठेकेदार श्रीनिवास नटराज पर अवैध खनन का आरोप लगा 80 हजार का जुर्माना लगाया गया है। हरोहल्ली-गुज्जेगौदानपुरा गाँव निवासी श्रीनिवास नटराज एक स्थानीय खदान ठेकेदार हैं। उन्हें रामदास नाम के किसान ने अपनी कृषि भूमि से चट्टानों को साफ करने का ठेका दिया गया था। उन्होंने इस भूमि की एक विशाल चट्टान को तीन शिलाखंडों में बाँटा था। रामलला की मूर्ति बनाने के लिए मैसूर के मूर्तिकार...

जब योगी आदित्यनाथ जी ने BJP छोड़ दीWhen Yogi Adityanath left BJP #successmee2

Image
 जब योगी आदित्यनाथ जी ने BJP छोड़ दी… बात अक्टूबर 2005 की है... UP का एक माफिया, नाम था मुख़्तार अंसारी, वो खुली जीप में हथियार लहराते हुए मऊ में साम्प्रदायिक दंगा करवा रहा था। हिन्दुओं को गाजर मूली समझ बैठा था.. वह यह नहीं देखता था कि मरने वाला व्यक्ति ब्राह्मण है या यादव या चमार... उसे बस हिन्दुओं को मारने की सनक थी। 3 दिन बीत चुके थे, दंगे को... सैकड़ो लोग मारे गए थे, लेकिन पुलिस को सिर्फ 17 लाशें मिली थी, बाकी लोगों को लापता बता दिया गया.. उस वक़्त UP के CM थे मुलायम सिंह यादव.. कहानी बहुत रोचक है... शेष लेख कमेंट में..... 👇जब दंगे को तीसरा दिन था, तो प्रशासन और UP के CM मुल्ला मुलायम इस दंगे पे कुछ भी नहीं कर रहे थे मूक दर्शक बने बैठे थे… योगी जी ने राजनाथ जी को चुनौती दे दी। तब मऊ से 64 KM दूरी पे गोरखपुर में बैठे योगी जी को ये दंगा बर्दास्त नहीं हुआ और वो BJP के सारे बड़े नेता… अटल जी, आडवाणी जी, मुरली जी और राजनाथ जी को सीधी चुनौती दे दी कि अगर BJP के सारे कार्यकर्ता मेरे साथ मऊ नहीं गये तो परिणाम बहुत बुरा होगा। दंगा तो मैं अपने बल पे भी रोक लूँगा… पर ऐसे हत्यायों को अगर ...

आगरा के जिलाधिकारी बिना किसी सुरक्षा और तामझाम के ताजमहल पहुंच गएAgra District Magistrate reached Taj Mahal without any security and frills #successmee2

Image
  आगरा । आगरा के जिलाधिकारी बिना किसी सुरक्षा और तामझाम के ताजमहल पहुंच गए। जिलाधिकारी वहां की व्यवस्थाओं को समझने के लिए पहुंचे थे लेकिन उन्हें कोई पहचान नहीं पाया और जब लोगों ने पहचाना तब तक बहुत देर हो चुकी थी। जिलाधिकारी के साथ पार्किंग स्टाफ ने भी बदसलूकी कर दी, डीएम जब वाहन पार्किंग में पहुंचे तो वहां अव्यवस्था देखकर कुछ बोले तो पार्किंग वाला बोला- चचा अपने काम से काम रखो। जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी सुबह अपने आवास से ताजमहल तक पहुंच गए। यहां उन्हें जो भी दिखा, उससे वह दुखी और नाराज हुए। क्रीम कलर का पुलओवर और ब्लैक कलर का हाफ पैंट पहनकर सुबह 6 बजे ही वह ताजमहल पहुंचे गए थे। जिलाधिकारी से पार्किंग स्टाफ ने बहस भी कर ली।डीएम ने निरीक्षण के दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों का निरीक्षण किया, जिनमें कर्मचारियों की मनमानी, अव्यवस्थित व्यवस्था और पर्यटकों के साथ हो रही दुर्व्यवहार की घटनाएं शामिल थीं। डीएम बिना सुरक्षा कर्मचारियों के, केवल अर्दली के साथ, पैदल ही एमजी रोड स्थित अपने आवास से निकल पड़े। डीएम का पहला पड़ाव शिल्पग्राम था, जहां उन्होंने पार्किंग ठेकेदार के कर्मचारियों से ...

गंगा-यमुना-सरस्वती के संगम का पानी दूषित है, वहाँ लाशें फेंकी गईThe water at the confluence of Ganga-Yamuna-Saraswati is contaminated, dead bodies were thrown there #successmee2

Image
 जिस औरत के कारण उसकी बहू घर छोड़ कर भाग गई, बेटे का तलाक़ हो गया और पोती उसके साथ नहीं रहती - वो महिला आज कह रही है कि गंगा-यमुना-सरस्वती के संगम का पानी दूषित है, वहाँ लाशें फेंकी गई हैं। सच में? तीर्थराज प्रयाग का जल दूषित है? जहाँ तक तक 35 करोड़ लोगों ने स्नान कर लिया और एक को बुखार तक होने की ख़बर तक नहीं आई, वो पानी दूषित है? जिस संगम के लिए गोस्वामी तुलसीदास ने "को कहि सकइ प्रयाग प्रभाऊ। कलुष पुंज कुंजर मृगराऊ॥" लिखा है, वहाँ का जल दूषित है? जहाँ 21 दिन में 35 करोड़ लोगों ने डुबकी लगा ली और स्वच्छता की ऐसी व्यवस्था है कि हर कोई प्रशंसा कर रहा है, वो जगह दूषित है? जहाँ देश भर के संत-महात्मा-अघोड़ी-नागा एक साथ इकट्ठे हैं, वो जगह दूषित है? जहाँ सुव्यवस्थाओं के लिए सरकारों ने हजारों करोड़ रुपए ख़र्च किए, वो जगह दूषित है? ये वही घमंडी महिला है जो चुनाव प्रचार के दौरान कार्यकर्ताओं को धक्के मार के भगाती है। मीडियाकर्मियों को बेइज्जत करती है। एक पत्रकार से इसने कहा था कि इसकी बहू को 'ऐश्वर्या' कह कर न पुकारे, तो क्या 'मालकिन' बुलाएँ? हालाँकि, वही बहू अब इसे दे...

भंडारा करने के लिए #धन_नहीं_केवल_अच्छे_मन_की जरूरत होती है!"to do bhandara #Not_wealth_only_good_mind is needed! #successmee2

Image
 ● तीन दोस्त भंडारे में भोजन कर रहे थे। उनमें से... ● पहला बोला- "काश.. हम भी ऐसे भंडारा कर पाते!" ● दूसरा बोला- "हाँ.. यार सैलरी तो आने से पहले ही जाने के रास्ते बना लेती है!" ● तीसरा बोला- "खर्चे.. इतने सारे होते हैं तो कहाँ से करें भंडारा..!!" ● उनके पास बैठे एक महात्मा भंडारे का आनंद ले रहे थे और वो उन तीनों दोस्तों की बातें भी सुन रहे थे, महात्मा उन तीनों से बोले- "बेटा भंडारा करने के लिए #धन_नहीं_केवल_अच्छे_मन_की जरूरत होती है!" ● वह तीनों आश्चर्यचकित होकर महात्मा की ओर देखने लगे। महात्मा ने सभी की उत्सुकता को देखकर हंसते हुए। कहा --- बच्चो तुम.. रोज़ 5-10 ग्राम आटा लो और उसे चीटियों के स्थान पर खाने के लिए रख दो, देखना अनेकों चींटियां-मकौड़े उसे खुश होकर खाएँगे। #बस_हो_गया_भंडारा। चावल-दाल के कुछ दाने लो, उसे अपनी छत पर बिखेर दो और एक कटोरे में पानी भर कर रख दो, चिड़िया-कबूतर आकर खाएंगे। #बस_हो_गया_भंडारा। गाय और कुत्ते को रोज़ एक-एक रोटी खिलाओ और घर के बाहर उनके पीने के लिये पानी भर कर रख दो। #बस_हो_गया_भंडारा। ● ईश्वर ने सभी के लिए अन्न ...

दोनों राज्यों की सरकार ने मिलकर पचास करोड़ का इनाम घोषित कियाThe governments of both the states jointly announced a reward of Rs 50 crore #successmee2

Image
 कुख्यात तस्कर वीरप्पन को जब कर्नाटक और तमिल नाडू की फोर्स पकड़ नहीं पा रही थी तब दोनों राज्यों की सरकार ने मिलकर पचास करोड़ का इनाम घोषित किया। कुछ वर्षों बाद जब वीरप्पन का एनकाउंटर हुआ- वो मारा गया तब तक़रीबन ८५० लोगों ने सरकार के पास अर्जी भेजी कि उनकी तहरीर पे वीरप्पन मारा गया था- लिहाज़ा उन्हें इनाम दिया जायें। पोस्टमैन, पुलिस , धोबी, कुंजड़े, मज़दूर, कुत्ता , बिल्ली- सब ने अपना अपना क्लेम ठोका था। सरकार कहाँ से पचास करोड़ देती- ख़ज़ाने में इतना रोकड़ कहाँ रहता था उस टाइम। और इनाम किसे देती? तो ऐसी प्रजा की वैसी सरकार ने एक तरकीब निकाली- उन्होंने बीस लोगों को सेलेक्ट किया- सब को एक एक ख़त भेजा। ख़त में लिखा - आपको वीरप्पन वाले पचास करोड़ हेतु चुना गया है। आपके साथ १९ लोग और चुने गए है- और आप बीस लोगों को एक दूसरे की पहचान नहीं है। यदि आपको इनाम चाहिए तो एक हफ़्ते में अपना प्रार्थना पत्र भेजें। लेकिन दो शर्त है। पहली शर्त है कि यदि आपने अपना प्रार्थना पत्र नहीं भेजा तो आपको इनाम नहीं मिलेगा। दूसरी शर्त है कि आपके अलावा यदि किसी और ने भी प्रार्थना पत्र भेजा तो घंटा किसी को इनाम ...

बुजुर्ग महिला ने झूठे आरोपों मे जी कर ही दम तोड़ दिया और कभी कुछ जवाब नहीं दे सकी।The elderly woman died after living under false allegations and could never answer anything #successmee2

Image
  2019 लोकसभा चुनावों मे नई दिल्ली सीट से कांग्रेस ने शीला दीक्षित को उतारा था और बीजेपी ने मनोज तिवारी को। नतीजे आये तो तिवारी जीत गए लेकिन जीत के बाद वो शीला दीक्षित जी का आशीर्वाद लेने पहुँचे। 7 महीने बाद दिल्ली विधानसभा के चुनाव भी थे शीला दीक्षित ने मनोज तिवारी से आग्रह किया कि यदि बीजेपी चुनाव जीते तो दिल्ली की पुरानी सड़के ठीक करवा देना। दरसल 2012 मे शीला दीक्षित ने बतौर मुख्यमंत्री टेंडर पास किये थे मगर 2013 मे सत्ता से बाहर हो गयी थी। फिर केजरीवाल का युग आया तो वो LG और केंद्र वाली राजनीति खेलने मे लग गया। ये शीला दीक्षित का बतौर मुख्यमंत्री आखिरी काम था जो केजरीवाल की वज़ह से मझधार मे उलझ गया था। 2019 मे ही शीला दीक्षित की मृत्यु भी हो गयी। बीजेपी भी 2020 का चुनाव नहीं जीत सकी मगर आप संयोग देखिये कि 2025 मे जब बीजेपी जीती तो बिना शीला दीक्षित को ध्यान मे रखे उसने सड़को का भी वादा किया। हालांकि सड़के बीजेपी का प्रोडक्ट है वो जहाँ भी सरकार बनाती है मुख्य सड़के सबसे पहले ठीक करती है। लेकिन ये घटना राजनीतिक सौहार्द की अद्भुत मिसाल है, दिल्ली के इन दो चुनावो मे मनोज तिवारी ने कांग्...

यूपीएससी कोचिंग के चर्चित नाम अवध ओझा, जिन्होंने हाल ही में पटपड़गंज विधानसभा से चुनाव लड़ाAwadh Ojha, a popular name in UPSC coaching, who recently contested elections from Patparganj assembly #successmee2

Image
 यूपीएससी कोचिंग के चर्चित नाम अवध ओझा, जिन्होंने हाल ही में पटपड़गंज विधानसभा से चुनाव लड़ा और 28,072 वोटों से हार गए, लेकिन उनकी संपत्ति किसी विधायक से कम नहीं है। हलफनामे के अनुसार, उनके पास कुल 4.85 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है, जबकि उनकी पत्नी के पास 59 लाख रुपये की संपत्ति है। अवध ओझा के पास महिंद्रा स्कॉर्पियो और उनकी पत्नी के पास टाटा टियागो कार है। ग्रेटर नोएडा में उनके दो फ्लैट हैं, जबकि उनकी पत्नी के नाम लखनऊ, हरिद्वार और वजीराबाद में संपत्तियां हैं। हालांकि, उन पर 80 लाख रुपये का कर्ज भी है। गोंडा (यूपी) के रहने वाले अवध ओझा पहले खुद यूपीएससी की तैयारी करने आए थे, लेकिन बाद में कोचिंग के जरिए लाखों युवाओं को गाइड कर करोड़ों की संपत्ति बना ली। #AvadhOjha #UPSC #UPSCMotivation #OjhaSir #UPSCPreparation #IndianPolitics #CoachingIndustry

कुंभ में एक कांटो वाले बाबा, अपनी योग साधना से कांटो पर लेटा करते थे। लोग आते थे, देखते थे और कुछ दक्षिणा देकर चले जाते थेBaba with a thorn in Kumbh, through his yoga practice Used to lie down on thorns. People used to come and see and used to give some dakshina and go away #successmee2

Image
 कुंभ में एक कांटो वाले बाबा, अपनी योग साधना से कांटो पर लेटा करते थे। लोग आते थे, देखते थे और कुछ दक्षिणा देकर चले जाते थे....... फिर आई यह मोटे से सुअर जैसी शक्ल वाली लड़की, इसने न सिर्फ बाबा का अपमान किया बल्कि उन्हें इतनी खरी खोटी सुनाई की बेचारे रोने लगे और कुंभ मेला छोड़कर जाने को मजबूर हो गए...... ये मोटी गैंडी किरन मसी नाम से इन्सटाग्राम चला रही , इसको जब देखा तब समझ आया कि ये तो ईसाई है,और मियां फैयाज के साथ ये . ख्वाजा गरीब नवाज पर रील बनाती है ............. ये गैंडी गैर हिन्दू होकर हमारे साधू संतो पर अपमानित करने वाला वीडियो बनाकर फालोवर बढ़ाने के लिए आयी थी ऋषि मुनि जब पुराने समय में यज्ञ किया करते थे तो राक्षस आकर हड्डियां,खून,मांस फेंककर विघ्न पैदा करते थे...ये वही राक्षस हैं। आखिर कर इस गैंडी का गिरफ्तारी का वारेंट निकल हि गया

यह तस्वीर सीरिया का हैं।This picture is from Syria #successmee2

Image
 यह तस्वीर सीरिया का हैं। सीरिया एक इस्लामिक मुल्क हैं, जहां शांतिदूत मुसलमानों की जनसंख्या 90% से ज्यादा हैं। अब यहां सरकार और इस्लामिक आतंकवादियों में लड़ाई चल रही है, सीरिया का राष्ट्रपति बसर अल असद बाकि के इस्लामिक मुल्कों के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की तरह दुम दबाकर भाग गया अमेरिका ने कहा, हमें इनसे कोई लेना देना नहीं है, मरे या जिएं हमें क्या? रूस ने कहा है कि हमारे पास इतना फालतू टाइम नहीं है, हम ऑलरेडी यूक्रेन से युद्ध लड़ रहे हैं इसलिए हम भी बचाने जाने वाले नहीं है। भारत के राष्ट्रवादी हिंदुओं का कहना है BSDK तुम भाड़ में जाओ, हमें क्या? जितना तुम कम होंगे, उतना ही दुनिया में शांति होगी

बेहद दुखद और निंदनीयextremely sad and condemnable #successmee2

Image
 बेहद दुखद और निंदनीय !!! बिहार के रोहतास जिले के जिला मुख्यालय सासाराम की रहने वाली 17 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत उसके गर्ल्स हॉस्टल वाराणसी के कमरे में ही हुई है, जिसमें हॉस्टल संचालक की संलिप्तता कही जा रही है। अब इसमें सवाल उठता है की क्या उस हॉस्टल में CCTV कैमरे नहीं लगे हुए थे? क्या हॉस्टल के अंदर आने-जाने वाले लोगों की एंट्री वहां के सुरक्षाकर्मी किया करते थे या नहीं ? क्या इन घटना के पीछे हॉस्टल प्रबंधन या फिर हॉस्टल के मालिक या उनके बच्चों का हाथ तो नहीं हैं? माता-पिता व परिजनों के आने से पहले ही शव को क्यों जलाया गया ?? हॉस्टल या लॉज प्रबंधन की क्या जिम्मेदारियां बनती हैं बच्चियों की सुरक्षा को लेकर ?? महिलाओं के खिलाफ गंभीर किस्म के अपराधों में उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश में बहुत अधिकता देखने को मिल रही है। जैसे जैसे ये समाज अपनी आवाज़ उठाने के लिए मुखर हो रहे हैं वैसे वैसे उनके खिलाफ़ अपराध भी बढ़ते जा रहे हैं। यह बहुत ही चिंताजनक तथ्य है। लेकिन कुछ लोग इसमें भी जातीय राजनीति की रोटी पकाना शुरू कर चुके है, वैसे दलित हो या स्वर्ण अपराध अपराध हो...

अनंतानंद सरस्वती जी हैं.Anantanand is Saraswati ji #successmee2

Image
 य़ह हमारा दुर्भाग्य नहीं तो और क्या है कि कुम्भ में चर्चा का विषय अध्यात्म या चित्र में दिख रहे एक संत, जेसे व्यक्तित्व न होकर किसी मोनालिसा की आंखे है... चित्र में आप जिन महात्मा को देख रहे हैं ये श्री अनंतानंद सरस्वती जी हैं... ये अपने सन्यास जीवन के बाद से किसी भी प्रकार के वाहन का प्रयोग नहीं करते हैं और पैदल ही भ्रमण करते हैं और साथ में केवल एक भिक्षा का पात्र रखते हैं..प्रयागराज महाकुंभ में आने के लिए ये संत बद्री विशाल से पैदल चलकर आए हैं पर इन जेसे सच्चे संतो की कोई चर्चा नहीं क्योंकि कहिं न कहिं लोगों की रुचि भी किसी की आँखों और किसी खूबसूरत साध्वी को देखने में ही है!

पाँच लड़किया इसलिए पैदा हो गई क्योंकि घर ख़ानदान को चलाने और आगे बढ़ाने के लिए लड़के का रहना जरुरी हैFive girls were born because it was necessary to have a boy to run the family and carry it फॉरवर्ड #successmee2

Image
 उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक परिवार .. 5 बहन और एक भाई पाँच लड़किया इसलिए पैदा हो गई क्योंकि घर ख़ानदान को चलाने और आगे बढ़ाने के लिए लड़के का रहना जरुरी है . अब सोच के देखिए उस परिवार का मर्म जिसमें उसके इकलौते चिराग़ के गले को उसकी माँ के सामने उसके पटीदारो ने ज़मीन विवाद में तलवार से काट दिया कहानी है अनुराग यादव, ग्राम कबीरूद्दीनपुर की है जो की 14 वर्षीय ताइक्वांडो का अच्छा खिलाड़ी था। जमीनी विवाद में उसकी गला काट कर हत्या हो गई। परिवार का जमीन विवाद विगत 30 वर्षों से चल रहा है। परंतु न्याय प्रक्रिया की सुस्ती और पूर्व में हुई कई झड़प के बाद भी विवाद नहीं सुलझा और एक युवा खिलाड़ी की जान चली गई। #देवदूत_हेल्पिंग_हैंड्स द्वारा परिवार की आर्थिक सहायता के लिए मुहिम चलाई जा रही है, जिसमें 300 से ज्यादा लोगों ने अभी तक मदद की है। अब आवश्यक है कि प्रशासन और उच्च अधिकारी तेजी से कार्रवाई करें ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिले। समाज को भी मिलकर अनुराग के लिए न्याय मांगने की आवश्यकता है, क्योंकि हिंसा किसी विवाद का समाधान नहीं हो सकती। इस मेसेज को शेयर करें ताकि परिवार को न्याय मिले। 🙏...

दिल्ली चुनाव में सबसे ज्यादा नुकसान जर्मन यूट्यूबर ध्रुव राठी का हुआ.German YouTuber Dhruv Rathee suffered the biggest loss in Delhi elections#successmee2

Image
  दिल्ली चुनाव में सबसे ज्यादा नुकसान जर्मन यूट्यूबर ध्रुव राठी का हुआ.. ध्रुव राठी ने आम आदमी पार्टी से 50 करोड़ रुपये लिए थे.. जिसमे पूरा प्रचार करना शामिल था.. लेकिन केजरीवाल पक्का बनिया आदमी है,उसमे शर्त रखी कि दिल्ली में 35 से एक सीट भी कम आयी तो पेमेंट कैंसल कर देंगे.. ध्रुव राठी को यही लगा था कितनी भी खताब स्थिति होगी लेकिन 35 सीट तो जीत ही जाएगी आम आदमी पार्टी और सहमति दे दी.. डॉक्यूमेंट पे हस्ताक्षर हुए.. कागजी कार्यवाई हुई.. और ध्रुव राठी ने 50 करोड़ लेकर उसे मार्केट में लगा दिये.. उसे 100% भरोसा था कि आम आदमी पार्टी जीतेगी.. मार्किट में उसके 50 करोड़ डूबे तो डूबे अब उसको आम आदमी पार्टी को 50 करोड़ वापिस भी करने पड़े.. और अब ध्रुव राठी तिलमिला रहा है.. चुनाव रिजल्ट तक उसने इतने वीडियो बनाये कि केजरीवाल ने ये काम किया वो काम किया.. दिल्ली को नई ऊंचाई तक पहुंचा दिया.. 100 करोड़ डूबने के बाद बोल रहा है केजरीवाल ने 10 साल में कुछ काम नही किया! 😂😂😂

खरबपति होने के बावजूद घमंड रत्ती मात्र भी नहींDespite being a billionaire, there is not even an iota of pride

Image
  एक तरफ रणवीर अल्लाहबादिया जैसे निकृष्ट मानसिकता के लोग हैं जो माता पिता को भी नही बक्श रहे अपनी घटिया सोच से दो पैसे कमा लेने के बाद दूसरी तरफ विश्व के कुछ चुनिंदा खरबपति लोगो मे शुमार अम्बानी जी का सुपुत्र है जो कभी पशु सेवा, कभी मंदिरों का जीर्णोद्धार, दान पुण्य, कन्या विवाह और तमाम प्रकार के धार्मिक कार्यो में न केवल हिस्सा लेता है बल्कि खुद अपने जीवन मे उनका पालन भी करता है और इतना खरबपति होने के बावजूद घमंड रत्ती मात्र भी नहीं कुंभ में स्नान करते हुए अम्बानी जी के छोटे सुपुत्र मानो न मानो पर मोटा भाई ने संस्कार बहुत अच्छे दिए है अपने बच्चों को